गर्मी आते ही राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत आम है, मगर नबी करीम इलाके के लिए यह समस्या कुछ ज्यादा ही बड़ी है. यहां पिछले पन्द्रह दिनों से पानी नहीं आया है. हद तो ये है कि इलाके का इकलौता हैंडपंप भी खराब हो गया है, लेकिन इलाके के विधायकजी केवल दावा करने में मशगूल हैं.