दिल्ली वो जगह है जहां से देश की राजधानी की सियासत चलती है, पर यहां के नल नहीं चलते, जहां से देश के शानदार मुस्तकबिल के भविष्य की इबारत खड़ी होती है वहां के नल बंद पड़े है. तो क्या ये सब बेमानी नहीं है? आज हम दिल्ली के पानी की इसी उलझी कहानी को समझने निकले हैं.