दिल्ली के हरिनगर में एक बुटीक चलाने वाली महिला को जब पानी का बिल मिला तो उसके होश फाख्ता हो गए. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा भेजे गए 8 महीने के पानी के इस बिल की राशि 2 करोड़ रुपए है, जिसे भरने के लिए दो दिन ही मिले हैं. 5 नवंबर को मिले इस बिल के भुगतान की अंतिम तिथि 7 नवंबर है. जल बोर्ड के इस कारनामे से बुटीक मालिक सतबीर कौर तो हैरान हैं ही, साथ ही पास-पड़ौस में भी यह खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.