वेस्ट दिल्ली से AAP उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे ने अपने ही पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. बेटे के मुताबिक वेस्ट दिल्ली सीट से टिकट के लिए उसके पिता ने आम आदमी पार्टी को 6 करोड़ रुपये दिये हैं. जाखड़ के बेटे का कहना है कि ये सारा पैसा केजरीवाल और गोपाल राय को दिया गया है. जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने कहा कि पिता ने उसे पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दिए लेकिन पार्टी को पैसे देकर टिकट खरीदा है. उदय के मुताबिक उसके पिता अन्ना आंदोलन का हिस्सा कभी नहीं थे.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
Ahead of the Lok Sabha Elections in Delhi on Sunday,the son of candidate Balbir Jakhar has made sensational allegations against his own father, the controversy hit after the Uday Jakhar, son of AAP West Delhi candidate claimed that his father paid Rs 6 crore to Arvind Kejriwal. he said the payment was made to Arvind Kejriwal. He added that he took it upon himself to expose the truth of Balbir Singh and AAP after his father refused to pay for his education.