प्याज केवल आंसू नहीं निकालता, आजकल पसीना भी निकाल रहा है. वजह है प्याज के दाम. जो आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है ये जानने के लिए हम पहुंचे प्याज के उन सभी पड़ावों पर जो खेतों से निकलने के बाद आपके किचन तक पहुंचने के पहले आते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.