scorecardresearch
 
Advertisement

CID: पत्‍नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्‍या, देखिए उस रात क्‍या हुआ

CID: पत्‍नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्‍या, देखिए उस रात क्‍या हुआ

दिल्‍ली के जैतपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है. आपको बता दें  कि बीते दो दिन पहले गृह मंत्रालय के ऑडिटर आनंद सिंह की हत्या उन्ही के घर में कर दी गई. आनंद कुमार के सिर पर चोट के निशान थे. जिसके आरोप में आज पुलिस ने बेटे और पत्नी को गिरफ्तार किया. आरोपी पत्नी का कहना है कि शराब पीकर रोज झगड़ा करने से परेशान होकर बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या. देखिए उस रात क्‍या हुआ था.

Police have arrested the wife and son of a government official Anand Singh for killing him. Police said that the mother son duo killed Anand following family dispute. Notably, a senior auditor of Directorate General of Audit Central Expenditure was stabbed to death inside his house in Jaitpur area of South East Delhi on Saturday. What led the family to commit crime, find out the details here.

Advertisement
Advertisement