बीते साल जिस तरह से डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आए. इस बार वैसे हालात ना पैदा हो इस पर हाई कोर्ट सरकार समेत तमाम सिविक एजंसियों को लताड़ लगा चुका है. यहां तक दिल्ली के बॉस यानी एलजी ने भी ये ये निर्देश दिए हैं कि जलभराव की वजह बनने वाली तमाम अड़चनों को मानसून होने से पहले दूर कर लिया जाए लेकिन क्या वाकई सिविक एजंसियां ऐसा कर पाई. देखिए हमारी ये रिपोर्ट.