गाजियाबाद में शादी करने आए दूल्हे राजा पर आरोप है कि वो ज्योति नाम की इस लड़की को धोखा देकर दूसरी शादी रचा रहे थे. पेशे से बिजनेसमेन नितिन नाम का दूल्हा अब थाने की हवा खा रहा है.