देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं की चोटी कटने की वारदातें सामने आ रही है. चोटी चोरी की वारदातों ने तेजी से अंधविश्वास बढ़ा दिया है. चोटी काटने वाला कौन है ये कोई नहीं जानता. ये रहस्य है जो गहराता जा रहा है. देखिए आधी रात में चोटी कटवा के डर से किस तरह लोग जागकर रात गुजार रहे हैं.