देश समेत दुनिया में रविवार को महिला दिवस मनाया गया. महिला दिवस के मौके पर दिल्ली आजतक भी आपको कुछ ऐसी धाकड़ बेटियों से मिलने वाले जा रहा है जिनकी ज़िंदगी मिसाल है. जिन्होंने ज़िंदगी से वो हासिल किया है. जो हर कोई नहीं कर पाता. आमतौर पर जो स्टेरिंग पुरुषों के हाथ में होता है और जो पेशा पुरुषों तक सीमित रहता है. उस पेशे की ड्राइविंग सीट पर महिलाएं हैं. सखा कैब की ड्राइवर दिल्ली एयरपोर्ट से मुसाफिरों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाती है. हालांकि सखा कैब में मुसाफिर बनने का मौका सिर्फ महिलाओं को ही मिलता है. देखिए ये रिपोर्ट.