लेट नाइट पार्टियों का क्रेज महानगरों की जिन्दगी का हिस्सा बन चुका है. खाने में अगर जंक फूड न हो तो मजा ही नहीं आता! मजेदार और डरावनी बात तो ये कि एक्सरसाइज के लिए कोई वक्त निकालना ही नहीं चाहता. ऐसे में सेहत का बिगड़ना तो लाजमी है ही.