दिल्ली में शराब के ज्यादा दाम वसूले जाएंगे, लेकिन गाजियाबाद में ऐसा नहीं होगा. गाजियाबाद में शराब की दुकान खुल चुकी है. यहां एमआरपी से ज्यादा पर शराब बेचने पर योगी सरकार एक्शन लेगी. यूपी के बाद अब हरियाणा में भी आज से शराब की सरकारी बिक्री शुरू हो जाएगी. जबकि पंजाब में कल से शराब की दुकानें खुलेंगी. छत्तीसगढ़ के बाद पंजाब सरकार ने भी शराब की होम डिलिवरी करने का फैसला किया है. जबकि कोरोना के खतरे को देखते हुए मुंबई में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है.