सर्दी की आहट से ना केवल इंसान बल्कि जानवरों की भी कंपकंपी छूट जाती है...और जैसे ही इस साल सर्दी ने राजधानी में दस्तक दी है दिल्ली ज़ू ने अपने जानवरों को सर्दी से बचाने के इंतज़ाम शुरु कर दिए हैं...जहां एक ओर उन्हे गर्म रखने की तैयारी की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर उनकी खुराक भी बढ़ाई गई है ताकि वो तंदरुस्त रह सके.