scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

कोरोना काल में शुरू हो गए BHU के एंट्रेंस एग्जाम, छात्र-पैरेंट्स परेशान

बीएचयू
  • 1/7

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में ऑल इंडिया लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम आज 24 अगस्त से शुरू हो गए हैं.  स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए दो चरणों में होने वाली प्रवेश परीक्षा का पहला चरण शुरू हो गया है, जो 31 अगस्त तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 9-18 सितंबर के बीच होगा. 

बीएचयू
  • 2/7

कोरोना काल में प्रवेश परीक्षा का असर सुबह ही तब देखने को मिला, जब परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्कैनर से गुजरकर ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन दूर दराज से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी बीएचयू के इस कदम से नाखुश दिखे. वहीं पैरेंट्स भी यूनिवर्सिटी के इस फैसले से नाराज हैं. 

बीएचयू छात्र
  • 3/7

लॉकडाउन की वजह से अपने घर बिहार जा चुके छात्र कार्तिकेय सिर्फ प्रवेश परीक्षा देने बनारस आए हैं. उन्होंने बताया कि काफी तादाद में छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है जो लगभग 35 प्रतिशत तक है क्योंकि विवि प्रशासन ने जबरदस्ती परीक्षा ली है. तमाम विरोध के बावजूद कोई भी सुनवाई नहीं हुई. 

Advertisement
बीएचयू
  • 4/7

बीएचयू कैंपस में 5 सहित देश में अलग-अलग स्थानों पर 203 सेंटर बनाए गए हैं. 24 अगस्त से तीन शिफ्ट्स में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्लासों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं सुबह से ही शुरू हुईं. इसमें कुल 38 कोर्स में देशभर से 39835 छात्रों ने आवेदन किया है. यहां सोशल ड‍िस्टेंसिंग फॉलो करते हुए एंट्रेंस एग्जाम शुरू हुए. छात्रों को स‍िर्फ मास्क में आने की इजाजत थी. 

बीएचयू
  • 5/7

देश में प्रतिदिन 70 हजार कोरोना संक्रमितों की संख्या आने पर छात्रों के अभिभावकों को काफी डर सता रहा है. अभ‍िभावकों ने पहले भी मांग की थी कि ये परीक्षा ऑनलाइन ली जाए. लेकिन यूनिवर्सिटी ने परीक्षा लेने का अपना फैसला नहीं बदला. 

बीएचयू छात्र
  • 6/7

बीएचयू में एमए हिंदी की प्रवेश परीक्षा देने जौनपुर से बीएचयू आए शुभम यादव ने बताया कि उनको प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि  पब्लिक ट्रांसपोर्ट पहले से बंद है. न तो बस चल रही है और न ही ट्रेन. 

बीएचयू
  • 7/7

बता दें क‍ि छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को लेकर अपना रोष जताया. छात्रों का कहना था क‍ि बड़ी संख्या में वो छात्र प्रवेश परीक्षा में ह‍िस्सा नहीं ले सके हैं जो सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. यहां प्रवेश परीक्षा देने आने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा. वही यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पैनडेमिक प्रोटोकॉल लागू किया था. 

Advertisement
Advertisement