scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

Career Tips: 12वीं के बाद ये हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के ट्रेंडिंग ऑफ बीट कोर्स

Career Tips after 12th
  • 1/7

Career Tips after 12th: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स अक्सर आगे की पढ़ाई या करियर को लेकर परेशान रहते हैं. आज हम दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ ट्रेंडिंग कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं जो एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकते हैं.

Career Tips after 12th
  • 2/7

बिजनेस कोर्सेज में डिप्लोमा
ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन्स जैसे कोर्सेज देश-विदेश में चल रहें बिजनेस और उसमें आने वाले नए परिवर्तनों से रूबरू कराते हैं. स्टूडेंट्स चाहें तो बिजनेस में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
 

Career Tips after 12th
  • 3/7

ट्रेवल एंड टूरिज्म
टूरिज्म की बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए इस क्षेत्र में जॉब की अच्छी संभावनाएं हैं. ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स के बाद आप हॉलीडे रिप्रजेंटेटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस मैनेजर, टूरिज्म ऑफिसर आदि की जॉब पा सकते हैं.

Advertisement
Career Tips after 12th
  • 4/7

काउंसलिंग एंड गाइडेंस
काउंसलिंग एंड गाइडेंस में डिप्लोमा करने के बाद आप काउंसर्ल , मैरिज काउंसलिंग एजेंसियों, जनकल्याण विभाग, काउंसलिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज आदि में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Career Tips after 12th
  • 5/7

फॉरेन लैंग्वेज
डीयू में पंजाबी, संस्कृत जैसी लैंग्वेज के अलावा कई फॉरेन लैंग्वेज में भी डिप्लोमा कराया जाता है. जैसे फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, क्रोएशियाई, हंगेरियन, अरबी, रूसी आदि.

Career Tips after 12th
  • 6/7

क्वालिटी कंट्रोल एंड फूड सेफ्टी साइंस
स्टूडेंट्स फूड टेक्नोलॉजी साइंटिस्ट या फिर फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी का कोर्स कर मैनेजर की जॉब आसानी से तलाश कर सकते हैं.

Career Tips after 12th
  • 7/7

विमेंस डेवलपमेंट स्टडीज
इस कोर्स में दाखिला लेने पर आपके पास रोजगार के कई मौके खुल जाते हैं. इसके जरिए सरकारी जनकल्याण विभाग, मानवाधिकार आयोग, गैर-सरकारी संगठन, पर्सनल और पब्लिक रिलेशन्स के क्षेत्र में आप आसानी से ग्रेजुएशन के बाद कमा सकते हैं.

(फोटो सोर्स- सभी फोटोज freepik.com से ली गई हैं)

Advertisement
Advertisement