scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के दिन इन 10 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है मुश्किल!

CLAT 2023 Exam Day Guidelines 1
  • 1/7

CLAT 2023 Exam Day Guidelines: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023 परीक्षा कल, 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट में एडमिशन पाने के लिए CLAT 2023 परीक्षा में शामिल होंगे. इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां दी गई डिटेल्स जैसे रिपोर्टिंग टाइम, परेफरेंस फॉर्म, एग्जाम डे गाइडलाइंस और एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं.

CLAT 2023 Exam Day Guidelines 2
  • 2/7

NLU Preference फॉर्म
CLAT परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को NLU Preference Form भरकर जमा करना होगा. फॉर्म जमा करने की आज, 17 दिसंबर (रात 11:59 बजे तक) आखिरी तारीख है. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से परेफरेंस जमा कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का भी आज आखिरी मौका है. 

CLAT 2023 Exam Day Guidelines 3
  • 3/7

NLU ब्रोशर जरूर चेक करें
एनएलयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 'एनएलयू में एडमिशन के लिए वरीयता फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवारों को यह पुष्टि करने के लिए संबंधित एनएलयू के ब्रोशर चेक करना चाहिए कि वे उस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जिसे वे अपनी वरीयता सूची में भर रहे हैं.'

Advertisement
CLAT 2023 Exam Day Guidelines 4
  • 4/7

क्लैट 2023 परीक्षा का समय
दोपहर 1:00 बजे से, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति है. दोपहर 2:15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और शाम 4:00 बजे से पहले किसी को भी एग्जाम रूम से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन्वेस्टिगेटर्स दोपहर 1:50 बजे सीलबंद लिफाफे सौंपेंगे. उम्मीदवारों को शाम 4:00 बजे के बाद OMR आंसरशीट या क्वेश्चन बुकलेट में कोई एंट्री करने की अनुमति नहीं है.

CLAT 2023 Exam Day Guidelines 5
  • 5/7

CLAT 2023 Exam Day Guidelines: इन 10 बातों का रखें ध्यान
1. उम्मीदवारों को क्लैट 2023 एडमिट कार्ड साथ रखना चाहिए
2. परीक्षा केंद्र के लिए एक वेलिड आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, या आधार कार्ड साथ ले जाना होगा.
3. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदकों को कम से कम पांच एनएलयू प्राथमिकताएं जमा करनी होंगी.
4. नीला या काला बॉलपॉइंट पेन
5. पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (मूल, यदि लागू हो)
6. एक पासपोर्ट साइज फोटो
7. एक पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं.
8. फेस मास्क और सैनिटाइजर
9. एनालॉग घड़ी लेकर जा सकते हैं.
10. एग्जाम हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की सख्त मनाही है.
 

CLAT 2023 Exam Day Guidelines 6
  • 6/7

कैसा होगा क्लैट एंट्रेंस एग्जाम?
पांच भागों में बंटा होगा जिसमें कुल 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. CLAT 2023 में प्रत्येक कॉम्प्रिहेंशन पैसेज के बाद MCQ की एक सीरीज होगी. कैंडिडेट्स को पैसेज पढ़कर सवालों के जवाब देने होंगे. क्लैट 2023 में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है. गलत उत्तरों के मामले में प्रति प्रश्न एक अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटा जाएगा. जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया गया है उनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

CLAT 2023 Exam Day Guidelines 7
  • 7/7

बता दें कि एनएलयू दिल्ली को छोड़कर भारत में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट में एडमिशन के लिए क्लैट का आयोजन किया जाता है, जो अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है.

Advertisement
Advertisement