जो स्टूडेंट्स पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 01 फरवरी 2025 थी. अब फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी और फॉर्म करेक्शन का मौका 10 फरवरी से 12 फरवरी 2025 रात 11:50 बजे तक होगा.
Steps to apply for CUET PG 2025: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, CUET PG 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. 'नया पंजीकरण' चुनकर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: OTP वेरिफिकेशन के बाद जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: ध्यान से एप्लीकेशन फॉर्म भरें और हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर व जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: एप्लीकेशन फीस जमा करें.
स्टेप 7: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट ले लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
CUET PG का जरूरी नोटिस यहां देखें-
CUET PG 2025 Registration: पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET-PG) 2025 के लिए आवेदन करने का एक और मौक दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक सीयूईटी पीजी का फॉर्म नहीं भरा है, वे अब 8 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CUET PG Exam Date: मार्च में होंगे एग्जाम
CUET PG स्कोर के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों, संगठनों और स्वायत्त कॉलेजों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. CUET PG परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा.
CUET PG Admit Card: कब मिलेगा एडमिट कार्ड
परीक्षा केंद्रों की घोषणा मार्च 2025 के पहले सप्ताह में की जाएगी, और एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध होंगे. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा की खास बातें
परीक्षा 157 विषयों में आयोजित की जाएगी. यह 312 शहरों में होगी, जिसमें 27 अंतरराष्ट्रीय स्थान भी शामिल हैं. प्रश्न पत्र द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होगा, सिवाय भाषा विशेष के पेपरों के. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित कार्यक्रमों की पात्रता शर्तों को संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों की वेबसाइटों के साथ-साथ NTA की वेबसाइट पर भी चेक कर लें.