scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

DU Cut Off 2021: लास्ट इयर के पैटर्न पर आएगी कटऑफ या नीचे जाएगी? एक्सपर्ट से जानिए

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 1/7

DU Admission Cut Off 2021: सीबीएसई बोर्ड समेत देश के ज्यादातर राज्य बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुके हैं. दो अगस्त से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाख‍िले की प्रक्र‍िया भी शुरू हो चुकी है. डीयू में 2 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद तकरीबन 7 से 8 दिन बाद यूनिवर्सिटी पहली लिस्ट जारी करेगी. इस तरह देखा जाए तो पहली कट ऑफ लिस्ट 8 सितंबर के आसपास तक आ जाएगी. आइए जानें कि इस बार की कट ऑफ कैसी रहेगी, क्या है एक्सपर्ट का अनुमान...

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 2/7

डीयू एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो राजीव गुप्ता ने फिलहाल यह  उम्मीद जताई है कि इस साल बोर्ड्स की जो पास परसेंटेज ज्यादा हुई है, उसका हमारे कटऑफ पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. लेकिन वहीं एक्सपर्ट का अनुमान है क‍ि पिछली बार की तरह ही कट ऑफ आ सकती है. बता दें कि प‍िछली बार भी कट ऑफ काफी ऊंची रही थी. इसलिए अब इस साल ऊंची कट ऑफ आने की उम्मीद नहीं है. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 3/7

पूर्व डिप्टी डीन व दाख‍िला मामलों की विशेषज्ञ डॉ अमृता बजाज ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि इस साल भी पिछली बार की ही तरह कट आफ जाएगी. पहली और दूसरी कट ऑफ लास्ट इयर के पैटर्न पर रहेगी. डॉ बजाज कहती हैं कि कुछ प्वाइंट्स पर कट ऑफ ऊपर जा सकती है. बता दें कि लास्ट इयर की कट ऑफ 98.25 तक गई थी. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 4/7

दो दिन पहले ही मुंबई यूनिवर्सिटी की कट ऑफ आई थी जो कि इस साल काफी ऊंची रही है. क्या इसका डीयू की कट ऑफ पर कोई असर पड़ेगा. इसके जवाब में डॉ अमृता बजाज कहती हैं कि डीयू यूनिवसर्टिी की अपनी अलग क्राउड है. जो यहां आना पसंद करते हैं, वो कहीं नहीं जाते. वैसे भी दिल्ली की तरफ ज्यादा लोग आते हैं, इसलिए वहां के पैटर्न का यहां असर नहीं पड़ेगा. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 5/7

डॉ बजाज ने कहा कि वैसे तो एडमिशन के लिए आई क्राउड का भी कट ऑफ पर असर पड़ता है, लेकिन इस साल जिस तरह 12वीं का रिजल्ट अलग अलग राज्यों में डिफरेंट रहा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि कट ऑफ बहुत ऊंची नहीं जाएगी, इसे लास्ट इयर के पैटर्न पर ही रखने की कोश‍िश होगी. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 6/7

एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो गुप्ता ने कहा कि इस बार भी हम कोशिश करेंगे कि 5 कट ऑफ लिस्ट के जरिए पूरी एडमिशन प्रक्रिया हो जाए. बाद में यदि कुछ सीटें खाली बचती हैं तो हम उसके बाद स्पेशल कट ऑफ लिस्ट निकालेंगे. इसलिए छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए. अगर पांच कट ऑफ में उन्हें एडमिशन नहीं मिलता है तो उन्हें आगे स्पेशल कट आफ में मौका मिल सकता है. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 7/7

बता दें कि अभी तक के डीयू के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 3.18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. अब तक, 3,18,158 उम्मीदवारों ने प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण किया है. उम्मीदवारों की कुल संख्या में से 1,47,435 ने सफलतापूर्वक भुगतान पूरा कर लिया है. सीबीएसई बोर्ड से आवेदकों की अधिकतम संख्या 1,21,796 है, इसमें आईसीएससी बोर्ड से 4,817, हरियाणा बोर्ड से 4,723, उत्तर प्रदेश बोर्ड से 2,984 हैं. आवेदकों की सबसे कम संख्या हिमाचल प्रदेश बोर्ड से 335 है. भुगतान करने वालों में पुरुष आवेदकों की संख्या 65,507 और महिला आवेदकों की संख्या 82,155 है. 

Advertisement
Advertisement