IIT JEE Advanced 2025: आईआईटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जाएगी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced) 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की तारीखें
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 2 मई 2025 तक चलेगी. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 है. परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को होगा. इसमें दो पेपर होंगे – पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक.
कौन दे सकता है जेईई एडवांस्ड एग्जाम?
जेईई एडवांस 2025 के लिए पात्र होने के लिए एक उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 के बीई/बीटेक पेपर के टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. इनमें कैटेगरी वाइज 10% सामान्य-ईडब्ल्यूएस, 27% ओबीसी-एनसीएल, 15% एससी, 7.5% एसटी, 40.5% प्रत्येक कैटेगरी में पीडब्ल्यूडी के लिए 5% सीट रिजर्व होंगी.
अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए.
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2024 या 2025 में अनिवार्य विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होनी चाहिए.ध्यान रहे 2023 या उससे पहले 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें और ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
अन्य महत्वपूर्ण तिथियां
एडमिट कार्ड डाउनलोड: 11 मई 2025 से 18 मई 2025 तक.
उत्तर कुंजी जारी: 22 मई 2025 को.
परिणाम की घोषणा: 2 जून 2025 को.
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) पंजीकरण: 2 जून 2025 से 3 जून 2025 तक.
AAT परीक्षा: 5 जून 2025.
AAT के परिणाम: 8 जून 2025.
IIT JEE Advanced information brochure PDF
महत्वपूर्ण निर्देश
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंफॉर्मेशन ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा से संबंधित हर जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.