scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

JEE Main 2023: जानिए कैसे तय होती है जेईई मेन की कट-ऑफ, पिछले साल के ट्रेंड्स और रुझान

JEE Main 2023 Expected Cut Off 1
  • 1/7

JEE Main 2023 Expected Cut Off: इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) 15 अप्रैल को खत्म होने वाले हैं. जेईई मेन 2023 सेशन-2 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित की जा रही है. इसके बाद जेईई मेन सेशन-2 का की आंसर-की जारी की जाएगी और इच्छुक उम्मीदवारों से आपत्ति मांगी जाएगी. प्राप्त आपत्ति के आधार पर जेईई मेन की फाइनल आंसर-की, रिजल्ट और कट-ऑफ जारी की जाएगी. आइए जानते हैं पिछले वर्षों जेईई मेन की कट-ऑफ, इस साल की संभावित कट-ऑफ, कट-ऑफ कैसे तय होती है और कैसे एडमिशन होते हैं आदि बातें.

JEE Main 2023 Expected Cut Off 2
  • 2/7

जो उम्मीदवार 15 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.

JEE Main 2023 Expected Cut Off  3
  • 3/7

क्या होती है कट ऑफ?
क्वालीफाइंग जेईई मेन कट-ऑफ 2023 वह न्यूनतम स्कोर है जो उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने की पात्रता पाने के लिए जरूरी है. आईआईटी व इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन 2023 कट-ऑफ ब्रांच और कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी. इसमें एडमिशन के लिए न्यूनतम रैंक की लिस्ट दी जाएगी. उदाहरण के लिए जेईई मेन 2023 के उम्मीदवार यदि किसी इंस्टीट्यूट का कट-ऑफ हासिल नहीं कर पाते तो उस संस्थान में उनके एडमिशन की बहुत कम संभावना होगी.

Advertisement
JEE Main 2023 Expected Cut Off 4
  • 4/7

कट-ऑफ से कैसे तय होता है एडम‍िशन?
देश के IIT, NIT और GFTI में एडमिशन के लिए किसी उम्मीदवार को न्यूनतम अर्ह अंक लाने होते हैं. इसके बाद प्रत्येक श्रेणी, शाखा, संस्थान के लिए अलग-अलग कट-ऑफ जारी होती है. इस कट-ऑफ के अनुसार इन संस्थानों में एडमिशन मिलता है. रिजल्ट जारी होने या काउंसलिंग के बाद NTA की तरफ से ऑनलाइन कट-ऑफ जारी होता है. कट-ऑफ मैच करने वाले उम्मीदवार अगले स्तर यानी जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करते हैं.

JEE Main 2023 Expected Cut Off 5
  • 5/7
पिछले वर्षों की कट-ऑफ और इस साल की संभावित कटऑफ
साल Gen. EWS OBC-NCL SC ST
2023 Expected 88 - 91 65 - 70 67 - 72 44 - 47 34 - 37
2022 88.41 67.00 63.11 43 26.7
2021 87.8 68.02 68.02 46.8 34.6
2020 90.3 70.2 72.8  50.1 39.06
2019 89.7 78.21 74.3 54.01 44.3

 

JEE Main 2023 Expected Cut Off 6
  • 6/7

कैसे तय होती है कट-ऑफ?
परीक्षा में प्राप्त हुए आवेदन
पेपर में पूछे गए प्रश्नों की संख्या
एग्जाम का डिफिकल्टी लेवल
स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस
बीते सालों के जेईई-मेन्स के कटऑफ

JEE Main 2023 Expected Cut Off 7
  • 7/7

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा एनटीए द्वारा ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. परीक्षा को दो पेपरों में विभाजित किया गया है, पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 को कंप्यूटर आधारित मोड में और पेपर 2 को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाता है. अनुमानित 9.4 लाख छात्र इस सेशन की परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
Advertisement