scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

JEE Main Admit Card 2023: 10 अप्रैल की जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

JEE Main 2023 Admit Card 1
  • 1/6

JEE Main Admit Card 2023 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 अप्रैल 2023 को होने वाली जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड (JEE Main Hall Ticket) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2023) सेशन 2 के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारि वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

JEE Main 2023 Admit Card 2
  • 2/6

JEE Main 2023 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'JEE Main Session 2 Admit Card Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और बाकी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

JEE Main 2023 Admit Card 3
  • 3/6

15 अप्रैल तक चलेगी जेईई मेन परीक्षा
जेईई मेन 2023 परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. एनटीए अलग-अलग चरणों में जेईई मेन सेशन 2 का एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. 08 अप्रैल की परीक्षा का एडमिट कार्ड 05 अप्रैल को जारी किया गया था. एनटीए ने अब 10 अप्रैल की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है. जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम देशभर में और भारत के बाहर के 24 शहरों आयोजित की जा रही है. 

Advertisement
JEE Main 2023 Admit Card 4
  • 4/6

जेईई मेन एग्जाम का टाइम
परीक्षा दो शिफ्ट में- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चल रही है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले एडमिट कार्ड पर दी गई जरूरी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें.

JEE Main 2023 Admit Card 5
  • 5/6

जेईई मेन एग्जाम का पैटर्न
जेईई मेन परीक्षा एनटीए द्वारा ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. परीक्षा को दो पेपरों में विभाजित किया गया है, पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 को कंप्यूटर आधारित मोड में और पेपर 2 को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाता है.

JEE Main 2023 Admit Card 6
  • 6/6

बता दें कि इस सेशन में लगभग 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है. NTA ने परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा.

Advertisement
Advertisement