scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका और कक्षा-1 एडमिशन के आवेदन शुरू, जानें नियम

KVS Admission 2025 1
  • 1/9

KVS Admission 2025 Process and Rules: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जो पेरेंट्स अपने बच्चों का दाखिला बालवाटिका 1 या 3 या कक्षा 1 में करना चाहते हैं, वे 7 मार्च 2025 से आवेदन कर सकते हैं. माता-पिता और अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

kvs admission 2
  • 2/9

21 मार्च तक चलेंगे केवीएस एडमिशन 2025
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 को लेकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पेरेंट्स केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. बालवाटिका 1 और 3 तथा कक्षा 1 दोनों के लिए रजिट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से 21 मार्च तक चलेगी. 

KVS Admission 2025 3
  • 3/9

KVS एडमिशन के नियम
कक्षा-1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए. सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी. सीटों का आरक्षण केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के अनुसार होगा और बालवाटिका-1, 2 और 3 के लिए आयु 31.03.2025 तक क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होगी.

Advertisement
KVS Admission 2025 4
  • 4/9

How to apply KVS Admission 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'KVS Admission 2025 notice' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3:एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को बालवाटिका 1 और 3 और कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक दिए गए हैं (संबंधित लिंक पर क्लिक करें)
स्टेप 4: नए पेज पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा कर दें.
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.

KVS Admission 2025 5
  • 5/9

KVS Class 1 में एडमिशन के लिए यहां क्लिक करें-

KVS बालवाटिका 1 और 3 में एडमिशन के लिए यहां क्लिक करें-

KVS Admission 2025 6
  • 6/9

KVS एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क
RTE अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25% कोटा के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. एक बार जब बच्चे RTE अधिनियम के तहत कक्षा-1 में प्रवेश ले लेते हैं, तो वे कक्षा आठ तक छूट और रियायतें प्राप्त करते रहेंगे. अधिक संबंधित जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

KVS Admission 2025 7
  • 7/9

25-26 मार्च को जारी होगी KVS की पहली सेलेक्शन लिस्ट
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया के बाद केवीएस तीन प्रोविजनल सेलेक्शन और वेटिंग लिस्ट जारी करेगा. क्लास-1 एडमिशन के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 25 मार्च को और बालवाटिका के लिए 26 मार्च 2025 को घोषित की जाएगी. इसके बाद सीट खाली रही तो दूसरी लिस्ट 2 अप्रैल 2025 और तीसरी लिस्ट 7 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी.

KVS Admission 2025 7
  • 8/9

केवीएस एडमिशन प्रक्रिया का दूसरा राउंड
शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) के आधार पर बालवाटिका-1 व 3 और कक्षा-1 के लिए एडमिशन का दूसरा राउंड का नोटिफिकेशन (अगर आवेदन प्राप्त न हुए तो) 7 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. यह प्रक्रिया ऑफलाइन होगी जिसके आवेदन 8 अप्रैल से 14 अप्रलै 2025 तक चलेंगे. प्रोविजनल लिस्ट 23 से 24 अप्रैल 2025 तक डिस्प्ले की जाएगी और एडमिशन चलेंगे.

KVS Admission 2025 8
  • 9/9

बालवाटिका-2 और कक्षा 2 समेत अन्य कक्षाओं में एडमिशन
वहीं बालवाटिका-2 और कक्षा 2 समेत अन्य कक्षाओं (कक्षा-11 को छोड़कर) में एडमिशन के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया 02 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी. माता-पिता और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement