scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

NEET Preparation Tips: नीट में अच्छे मार्क्स चाहिए? तो लास्ट मिनट में याद रखें ये बातें

NEET 2023 1
  • 1/7

NEET Preparation Tips: पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 2023 देश के 267 शहरों में 5 मार्च 2023 को होने वाला है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 27 फरवरी को नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस संस्करण में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) के लिए 19,953 सीटों, मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) के लिए 10,821 सीटें ऑफर की गई हैं. वहीं, उम्मीदवारों के लिए अन्य पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए 1979 सीटें हैं.

NEET 2023 2
  • 2/7

नीट पीजी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न-पत्र में 200 प्रश्न हैं जो तीन भागों- पार्ट ए (प्री-क्लिनिकल), पार्ट बी (पैरा-क्लिनिकल), और पार्ट सी (क्लिनिकल) आदि में विभाजित हैं. परीक्षा की अवधि तीन घंटे 30 मिनट होगी. मार्किंग स्कीम के अनुसार, सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है. परीक्षा में अब कम ही वक्त बचा है ऐसे में प्रिपरेशन का हर स्टेप आपके मार्क्स के लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं नीट पीजी के लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स, जिनकी मदद से आप अच्छे स्कोर कर सकते हैं.

NEET 2023 3
  • 3/7

नए स्टडी मैटेरियल से बचें
यह वह समय है जब छात्रों को नई किताबों या स्टडी मैटेरियल लेने से बचना चाहिए और अपने नोट्स पर टिके रहना चाहिए. क्योंकि नीट 2023 कोर्स के अधिकांश विषय एनसीईआरटी पर आधारित हैं, इसलिए यह सलाह दी जाती है कि छात्र ऑब्जेक्टव टाइप क्वेश्चन के लिए इन्हीं किताबों और अपने नोट्स से चिपके रहें.

Advertisement
NEET 2023 4
  • 4/7

डायग्राम, टेबल और ग्राफ पर फ़ोकस करें
क्योंकि आपकी नीट 2023 की तैयारी आखिरी दौर में है इसलिए कम समय में ज्यादा तैयारी का बेहद जरूरी है. आप डायग्राम, टेबल्स और ग्राफ पर फोकस कर सकते हैं. ये एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सुनिश्चित करें कि आप महत्वपूर्ण फॉर्मूले, टेबल, फ्लोचार्ट आदि के चार्ट लगाएं और उन्हें हर दिन एडिट करें. यह न केवल आपके दिमाग को तरोताजा करेगा बल्कि आपकी फोटोग्राफिक मेमोरी बनाने में भी मदद करेगा जो नीट 2023 परीक्षा में थोड़े पेचीदा विषयों को याद करने में एक बढ़िया ऐड-ऑन हो सकता है.

NEET 2023 5
  • 5/7

महत्वपूर्ण टॉपिक समझें
परीक्षा आखिरी समय में उन विषयों और प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें जो महत्वपूर्ण लग रहे हैं. इससे आपका टाइम बचेगा और अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी. जो महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर छोटे-छोटे नोट्स आपने बनाए थे उन्हें देखें. इससे आपका फटाफट रिवीजन हो जाएगा.

NEET 2023 6
  • 6/7

रिवीजन टाइम-टेबल बनाएं
आपने जैसे नीट पीजी की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाया था उसी तरह रिवीजन के लिए भी टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें. ताकि हर विषय को टाइम दिया जा सके.

NEET 2023 7
  • 7/7

मॉक टेस्ट
एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ सेल्फ एनालिसिस बहुत जरूरी है. मॉक टेस्ट बताते हैं आप अपनी नीट 2023 की तैयारी में कहां खड़े हैं. साथ ही इससे आप आगे की तैयारी या उन सवालों की अच्छी तैयारी कर सकते हैं जिनपर आपकी पकड़ कमजोर है.

Advertisement
Advertisement