NEET UG 2023 Online Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नीट यूजी 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नीट यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे आज NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अंडरग्रजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नीट यूजी 2023 ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 06 अप्रैल 2023 रात 11:50 तक है. करेक्शन विंडो, एडमिट कार्ड, परीक्षा शहर के बारे में विवरण समय पर वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.
NEET UG 2023 Online Registration: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध नीट यूजी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
NTA ने बढ़ाई आवेदन की फीस
NTA ने इस वर्ष सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए NEET आवेदन शुल्क बढ़ा दिया है. कैटेगरी वाइस एप्लीकेशन फीस इस प्रकार है-
अनारक्षित कैटेगरी लिए - 1,700/- रुपये
EWS/OBC-NCL के लिए - 1,600/- रुपये
SC/ST/PwD/थर्ड जेंडर - 900/- रुपये
भारत के बाहर के उम्मीदवारों के लिए - 9,500/-
सभी आवेदकों को GST और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा जो परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त होगा.
07 मई को होगी नीट यूजी परीक्षा
नीट यूपी परीक्षा रविवार 07 मई को आयोजित की जाएगी. नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5.20 बजे समाप्त होगी. परीक्षा 200 मिनट की होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड समय पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार नीचे दिए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.