scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू, परीक्षा 07 मई को, ये है अपडेट

NEET UG 2023 Registration 1
  • 1/7

NEET UG 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 के रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला है. एनटीए किसी भी समय नीट यूजी 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर सकता है. एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, उम्मीदवार नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकेंगे.

NEET UG 2023 Registration 2
  • 2/7

NEET UG  2023 Exam Date
नीट यूजी साल में एक बार आयोजित किया जाएगा. एग्जाम 07 मई 2023 को होगा जिसमें क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार देशभर के एमबीबीएस और बीडीएस मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन (UG Medical College Admission) ले सकेंगे.

NEET UG 2023 Registration 3
  • 3/7

NEET UG 2023 Eligibility criteria: कौन कर सकता है आवेदन?
नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 13 जनवरी को 17 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों के पास पीसीबी के साथ 10+2 छात्र होने चाहिए जो परीक्षा के लिए पात्र हों. ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट रहना चाहिए.

Advertisement
NEET UG 2023 Registration 4
  • 4/7

नीट यूजी सिलेबस
NEET UG सिलेबस में तीन प्रमुख विषय शामिल हैं: भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान. पिछले ट्रेंड के अनुसार, नीट 2023 के सिलेबस में कक्षा 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय शामिल किए जा सकते हैं.

NEET UG 2023 Registration 5
  • 5/7

नीट यूजी एग्जाम पैटर्न
नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को नीट यूजी 2023 परीक्षा में अपनी श्रेणी के अनुसार कम से कम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे. नीट यूजी एग्जाम क्षेत्रीय भाषाओं और अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में पेन-एंड-पेपर आधारित होगा. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में इस बार 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

NEET UG 2023 Registration 6
  • 6/7

NEET UG 2023 How to apply: देखें आवेदन का तरीका
स्टेप: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET UG 2023 registration' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें और क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: फीस जमा करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

NEET UG 2023 Registration 7
  • 7/7

आवेदन शुल्क
फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पिछले साल नीट आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये था. एनटीए नीट यूजी 2023 का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.

Advertisement
Advertisement