scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

NEET UG New Exam Pattern: नीट यूजी का नया एग्जाम पैर्टन जारी, अब नहीं मिलेगा ये लाभ, जानिए क्या-क्या बदला

NEET UG New Exam Pattern 1
  • 1/9

NEET UG New Exam Pattern: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG 2025 परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. अब 35 नहीं बल्कि, 180 सवालों को सॉल्व करना अनिवार्य होगा. 2025 में नीट यूजी देने वाले छात्रों को सेक्शन बी या 15 ऑप्शनल सवाल का मौका नहीं मिलेगा. एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.

NEET UG New Exam Pattern 2
  • 2/9

दरअसल, NEET UG परीक्षा 2025 के लिए NTA ने पुराने पैटर्न को फिर से लागू करने का फैसला लिया है. पहले, कोरोना महामारी के दौरान कुछ वैकल्पिक (optional) सवाल दिए जाते थे, जिनमें से छात्र अपनी पसंद के सवालों का उत्तर दे सकते थे. लेकिन अब, 2025 में सभी छात्रों को पूरे प्रश्न पत्र के सभी सवालों के जवाब देने होंगे.

NEET UG New Exam Pattern 3
  • 3/9

NEET UG New Exam Pattern: 2025 से लागू होगा नया एग्जाम पैटर्न
NEET UG परीक्षा पैटर्न 2025 में बदलाव किया गया है. संशोधित NEET UG 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में 180 (कुल अंक 720) अनिवार्य प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा. फिजिक्स और केमिस्ट्री के भाग में 45 प्रश्न शामिल होंगे. बायोलॉजी सेक्शन में 90 प्रश्न होंगे. छात्रों को 180 मिनट या कुल तीन घंटे दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस पीडीएफ देखना न भूलें.

एनटीए नीट यूजी का जरूरी नोटिस यहां चेक करें-
 

Advertisement
NEET UG New Exam Pattern 4
  • 4/9

NEET UG में नहीं मिलेगा इस ऑप्शन का लाभ 
NTA ने 2019-2020 के दौरान एक बार के उपाय के रूप में सेक्शन B में एक वैकल्पिक प्रश्न जोड़ा था. यह इस साल उपलब्ध नहीं होगा. पहले सेक्शन A में 35 अनिवार्य प्रश्न थे और सेक्शन B में 15 प्रश्न, इनमें से केवल 10 प्रश्न हल करने होते थे. NTA ने JEE Mains 2025 से वैकल्पिक प्रश्न प्रणाली को पहले ही समाप्त कर दिया था. उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र में सभी प्रश्नों का प्रयास करना होगा.

NEET UG New Exam Pattern 5
  • 5/9

NEET परीक्षा मोड 
इससे पहले NTA ने NEET परीक्षा मोड संशोधन और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में कई स्पष्टीकरण भी जारी किए हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 पेन और पेपर मोड (OMR शीट) बेस्ड होगा. इसके अलावा परीक्षा सिंगल शिफ्ट या सिंगल डे में आयोजित किया जाएगा. यह फैसला नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप लिया गया है.

NEET UG New Exam Pattern 6
  • 6/9

APAAR ID पंजीकरण पर अपडेट
उम्मीदवारों को पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मई 2025 में होने वाले आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में प्रतिरूपण को रोकने के लिए APAAR ID पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने का निर्देश दिया था. हालांकि, NTA ने स्पष्ट किया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए NEET APAAR ID अनिवार्य नहीं है.

NEET UG New Exam Pattern 7
  • 7/9

अब इन मेडिकल कोर्स के लिए भी देखा जाएगा नीट स्कोर
एनटीए ने यह भी घोषणा की थी कि शासित सभी मेडिकल संस्थान में BAMS, BUMS और BSMS पाठ्यक्रमों सहित प्रत्येक विषय में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट (यूजी) देना होगा. एनटीए ने कहा था कि राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी नीट (यूजी) लागू होगा. इसके अलावा, साल 2025 के लिए आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल्स में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन में प्रवेश पाने के इच्छुक मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) उम्मीदवारों को भी नीट (यूजी) क्लियर करना होगा. चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए नीट (यूजी) स्कोर देखा जाएगा.

NEET UG New Exam Pattern 8
  • 8/9

NEET UG 2025 की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स
NCERT की किताबों पर ध्यान दें: ये जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान के लिए मुख्य हैं.
टाइम मैनेजमेंट: निर्धारित समय के भीतर प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें.
मॉक टेस्ट: वैकल्पिक प्रश्नों के अभ्यस्त होने के लिए नए पैटर्न पर आधारित नियमित मॉक टेस्ट लें.
रिवीजन करें: उच्च-वेटेज विषयों को प्राथमिकता दें और आरेखों और प्रमुख अवधारणाओं का अभ्यास करें.
अपडेट रहें: किसी भी अपडेट या सूचना के लिए नियमित रूप से आधिकारिक NTA वेबसाइट देखें.

sss
  • 9/9

ssss

Advertisement
Advertisement
Advertisement