scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

NTA AISSEE Exam 2025: कैसा होगा सैनिक स्कूल 6वीं-9वीं का एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट? जारी हुई एग्जाम सिटी स्लिप

NTA AISSEE Exam 1
  • 1/7

NTA AISSEE Exam Date & Pattern: भारतीय सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दोनों कक्षाओं में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2025) की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. छात्र NTA AISSEE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE अपनी एग्जाम सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

NTA AISSEE Exam 2
  • 2/7

AISSEE 2025 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को दिए गए स्थान पर अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. ध्यान रहे, एग्जाम सिटी स्लिप का इस्तेमाल एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता. यह केवल छात्रों को यह बताने के लिए जारी की गई हैं कि उनका परीक्षा केंद्र कहां स्थित है. एडमिट कार्ड बाद में परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिया जाएगा.

NTA AISSEE Exam 3
  • 3/7

NTA AISSEE Exam Date: अप्रैल में होगा एंट्रेंस एग्जाम
NTA द्वारा आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 5 अप्रैल 2025 को भारत भर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा OMR शीट का उपयोग करके पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे (150 मिनट) तक आयोजित की जाएगी, और कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे (180 मिनट) तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
NTA AISSEE Exam 4
  • 4/7

कक्षा में 6 एडमिशन के लिए ऐसा होगा पेपर
AISSEE 2025 कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 125 प्रश्न होंगे, और पाठ्यक्रम में चार विषय शामिल हैं - लैंग्वेज, मैथ्स, इंटेलिजेंस और जनरल नॉलेज. परीक्षा में कुल 300 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र के भाषा, इंटेलिजेंस और सामान्य ज्ञान अनुभाग में दो अंक के प्रश्न होंगे और इन अनुभागों में कुल अंक 50-50 होंगे. गणित में 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे.

NTA AISSEE Exam 5
  • 5/7

कक्षा 9 में एडमिशन के लिए ऐसा होगा पेपर
इसी तरह, कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा के पेपर में 400 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे. विषयों में गणित, इंटेलिजेंस, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं. गणित अनुभाग में 4 अंकों के 50 प्रश्न होंगे, और शेष चार अनुभागों में 25 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक दो अंकों का होगा.

NTA AISSEE Exam 6
  • 6/7

NTA AISSEE 2025 Exam City Slip: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

NTA AISSEE 2025 7
  • 7/7

छात्रों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम सिटी स्लिप डाउलोड करने या चेक करने से संबंधित किसी भी कठिनाई के मामले में, 011-40759000, 011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या aissee@nta.ac.in पर ई-मेल भेज सकते हैं.

Advertisement
Advertisement