Nursery Admission FAQs: दिल्ली के 'टॉप' स्कूलों में एंट्री लेवल यानी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है, जो 20 दिसंबर 2024 तक चलेगी. दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय (DoE) 28 नवंबर 2024 से 'टॉप' प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला है. पेरेंट्स अकसर अपने बच्चे का एडमिशन कराते समय काफी कन्फ्यूजन रहते हैं. इसीलिए नर्सरी एडमिशन को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब हम यहां बता रहे हैं.
नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया की जरूरी तारीख क्या हैं?
1. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट(सामान्य श्रेणी) 20 दिसंबर 2024
2. एप्लीकेशन डिटेल्स अपलोड करना: 3 जनवरी, 2025 तक
3. एडमिशन क्राइटेरिया के लिए मार्क्स अपलोड करना: 10 जनवरी, 2025 तक
4. चयनित छात्रों की पहली सूची: 17 जनवरी, 2025
5. पहली सूची के लिए प्रश्न: 18-27 जनवरी, 2025
6. दूसरी सूची (अगर लागू हो): 3 फरवरी, 2025
7. दूसरी सूची के लिए प्रश्न: 5-11 फरवरी, 2025
8. प्रवेश प्रक्रिया का समापन: 14 मार्च, 2025
कैसे करें अप्लाई?
यदि माता-पिता अपने बच्चों को प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे संबंधित स्कूल से या उनकी वेबसाइट से प्रवेश आवेदन पत्र खरीद सकते हैं. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है.
आरक्षण का फायदा किसे मिलेगा?
इस साल के एडमिशन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण शामिल है, इन श्रेणियों के लिए एक अलग सूची जारी की जाएगी.
क्या प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य है?
नहीं, अभिभावकों को स्कूल प्रॉस्पेक्टस खरीदने की आवश्यकता नहीं है. स्कूल केवल 25 रुपये तक की रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं.
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
निवास के प्रमाण के रूप में कौन से दस्तावेज स्वीकार किए जाते हैं?
माता-पिता निम्नलिखित में से कोई भी वैध पते के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं-
1. बच्चे के नाम वाला राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
2. बच्चे या माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
3. माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी (ईपीआईसी)
4. माता-पिता के नाम पर बिजली, पानी या एमटीएनएल टेलीफोन बिल
5. माता-पिता या बच्चे का पासपोर्ट
6. माता-पिता में से किसी एक का आधार/यूआईडी कार्ड
आवेदकों के बीच बराबरी का समाधान कैसे किया जाता है?
ऐसे मामलों में जहां बराबरी होती है, स्कूल लॉटरी का आयोजन करेंगे. यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से या माता-पिता की उपस्थिति में पर्चियां निकालकर किया जा सकता है, पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.
क्या एडमिश लेवल की कक्षाओं के लिए न्यूनतम सीट की आवश्यकता है?
प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी, कक्षा 1) के लिए सीटों की संख्या पिछले तीन वर्षों में उसी स्तर पर दी गई सीटों की न्यूनतम संख्या से कम नहीं हो सकती.
कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
इस समय, केवल 75 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिले होंगे. इसके बाद, जब सामान्य कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत सीटें पूरी तरह से भर जाएंगी, तब ही स्कूल अपनी बाकी बची हुई 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेंगे. शिक्षा निदेशालय इस संबंध में जल्द ही एक नोटिस जारी करेगा, जिसमें अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी.
कितने पॉइंट्स के आधार पर तय होगा बच्चे का एडमिशन?
नर्सरी एडमिशन के लिए हर स्कूल दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर एडमिशन के लिए अपने पैमाने तय करता है. इस साल के नर्सरी एडमिशन के लिए कई स्कूलों ने अपना एडमिशन क्राइटेरिया तय कर लिया है, जो उनकी वेबसाइट पर मिल जाएगा. सभी स्कूलों ने एडमिशन को लेकर अपने तय मानक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. स्कूल की तरफ से हर बच्चे के लिए 100 पॉइंट्स रखे जाते हैं. स्कूल बच्चों को 100 पॉइंट्स सिस्टम के आधार पर अंक देंगे, और इसी के तहत एडमिशन लिस्ट तैयार की जाएगी.
नर्सरी एडमिशन का पॉइंट सिस्टम क्या है?
इस सिस्टम में स्कूल से घर की दूरी, सिबलिंग यानी बच्चे का कोई भाई या बहन पहले से स्कूल में पढ़ता हो, एल्युमिनाई यानी बच्चे का कोई पेरेंट उस स्कूल से पढ़े हों, गर्ल चाइल्ड आदि क्राइटेरिया शामिल होते हैं. इन क्राइटेरिया में डिस्टेंस/नेबरहुड क्राइटेरिया सबसे महत्वपूर्ण रह सकता है, जो इस बार भी सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सकता है. अधिकांश स्कूल इसे 40 से लेकर 90 पॉइंट तक देते हैं. हालांकि, एडमिशन की सीट सुनिश्चित करने के लिए एल्युमिनाई और सिबलिंग जैसे क्राइटेरिया के अंक भी अहम भूमिका निभाते हैं, जिन्हें स्कूल 10 से 20 पॉइंट (विभिन्न आधारों पर) प्रदान करते हैं.
एडमिशन से पहले क्या-क्या चेक करें?
दाखिले से पहले स्कूलों को शॉर्टलिस्ट करें, उनकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें, एक्टिविटी, रिजल्ट और अन्य पहलुओं का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करें. फिर, स्कूल का दौरा करें और वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलकूद की सुविधाएं, क्लासरूम आदि को देखें. इस सबके बाद ही आवेदन करें. यदि आप स्कूल घर के पास चुनते हैं, तो न केवल एडमिशन के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि बच्चे के लिए घर के नजदीक स्कूल होने से यह ज्यादा सुविधाजनक होगा.
All Photo Credit: AI जनरेटेड