scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

NEET-JEE से कम टफ नहीं दिल्ली के नामी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन, जान लें ये नियम

Delhi Nursery Admission 2024-25 Full Process 1
  • 1/11

Delhi Nursery Admission 2024-25 Full Process: क्या आप भी दिल्ली के किसी 'ब्रांडेड' या 'टॉप' के रूप में विख्यात स्कूल में अपने नौनिहाल का नर्सरी एडमिशन कराने की सोच रहे हैं? अगर इसका जवाब हां है तो समझ लीजिए आपके लिए ये क‍िसी बड़ी जंग जीतने से कम नहीं है. सबसे पहली बात तो यह कि द‍िल्ली के सभी पब्ल‍िक प्राइवेट स्कूलों में दाख‍िला सरकार की बनाई गाइडलाइंस पर होता है. दूसरी जरूरी बात यह है कि कुछ स्कूलों में दाख‍िले की इतनी मारामारी रहती है कि मनमाने स्कूल में बच्चे का दाख‍िला कराना आसान नहीं हो पाता. 

Nursery Admission 2
  • 2/11

आपको बता दें कि दूसरे राज्यों की तरह द‍िल्ली में माता-पिता जाकर आसानी से स्कूल नहीं चुन सकते हैं. इसके लिए एक पूरी तय प्रक्र‍िया से गुजरना होता है.  ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली में नर्सरी एडमिशन का पूरा प्रोसेस क्या है.

Nursery Admission 3
  • 3/11

ऐसे करना होगा आवेदन 

यदि माता-पिता अपने बच्चों को प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे संबंधित स्कूल से या उनकी वेबसाइट से प्रवेश आवेदन पत्र खरीद सकते हैं. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है. फॉर्म जमा करने के लिए अभिभावकों को 25 रुपये की फीस जमा करनी होगी. दाखिले से पहले स्कूलों को शॉर्टलिस्ट करें, उनकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें, एक्टिविटी, रिजल्ट और अन्य पहलुओं का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करें. फिर, स्कूल का दौरा करें और वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलकूद की सुविधाएं, क्लासरूम आदि को देखें. इस सबके बाद ही आवेदन करें. यदि आप स्कूल घर के पास चुनते हैं, तो न केवल एडमिशन के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि बच्चे के लिए घर के नजदीक स्कूल होने से यह ज्यादा सुविधाजनक होगा.

Advertisement
Nursery Admission 4
  • 4/11

इन डॉक्‍यूमेंट्स की होगी जरूरत

- बच्‍चे का पासपोर्ट आकार का फोटो
- पैरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट आकार का फोटो
- बच्‍चे के साथ पैरेंट्स का फैमिली फोटोग्राफ
- एड्रेस प्रूफ
- बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट
- बच्‍चे का आधार कार्ड

Nursery Admission 5
  • 5/11

75 प्रतिशत जनरल सीटों पर होंगे एडमिशन

इस समय, केवल 75 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिले होंगे. इसके बाद, जब सामान्य कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत सीटें पूरी तरह से भर जाएंगी, तब ही स्कूल अपनी बाकी बची हुई 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेंगे. शिक्षा निदेशालय इस संबंध में जल्द ही एक नोटिस जारी करेगा, जिसमें अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी.

Nursery Admission 6
  • 6/11

रिजर्व सीटें

प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (डीजी) के छात्रों और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. इन श्रेणियों के लिए विशेष रूप से एक अलग सूची जारी की जाएगी.

Nursery Admission 7
  • 7/11

100 पॉइंट्स के आधार पर तय होगा बच्चे का एडमिशन

नर्सरी एडमिशन के लिए  हर स्कूल दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर एडमिशन के लिए अपने पैमाने तय करता है. इस साल के नर्सरी एडमिशन के लिए कई स्कूलों ने अपना एडमिशन क्राइटेरिया तय कर लिया है, जो जल्द ही उनकी वेबसाइट पर भी नजए आएंगे. 25 नवंबर तक सभी स्कूल एडमिशन को लेकर अपने तय मानक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे. स्कूल की तरफ से हर बच्चे के लिए 100 पॉइंट्स रखे जाते हैं. स्कूल बच्चों को 100 पॉइंट्स सिस्टम के आधार पर अंक देंगे, और इसी के तहत एडमिशन लिस्ट तैयार की जाएगी.

Nursery Admission 8
  • 8/11

इस सिस्टम में स्कूल से घर की दूरी, सिबलिंग यानी बच्चे का कोई भाई या बहन पहले से स्कूल में पढ़ता हो, अल्मनाई यानी बच्चे का कोई पेरेंट उस स्कूल में पढ़े हों, गर्ल चाइल्ड आदि क्राइटेरिया शामिल होते हैं. इन क्राइटेरिया में डिस्टेंस/नेबरहुड क्राइटेरिया सबसे महत्वपूर्ण रह सकता है, जो इस बार भी सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सकता है. अधिकांश स्कूल इसे 40 से लेकर 90 पॉइंट तक देते हैं. हालांकि, एडमिशन की सीट सुनिश्चित करने के लिए अल्मनाई और सिबलिंग जैसे क्राइटेरिया के अंक भी अहम भूमिका निभाते हैं, जिन्हें स्कूल 10 से 20 पॉइंट (विभिन्न आधारों पर) प्रदान करते हैं.

Nursery Admission 9
  • 9/11

शिक्षा निदेशालय ये हटाए एडमिशन ना देने के ये मानक

शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस साल एडमिशन ना देने के कई मानकों को हटा दिया गया है, जिसमें पहला बच्चा, स्थानांतरण केस, अभिभावकों की योग्यता, बच्चे का स्टेटस, संगीत, स्पोर्ट्स में अभिभावकों की राष्ट्रीय उपलब्धि, स्कूल परिवहन, अभिभावकों का उसी स्कूल की दूसरी शाखा में कामकाजी होना, दोनों अभिभावकों का कामकाजी होना, पहले आओ पहले पाओ, साक्षात्कार, मैनेजमेंट कोटा, संयुक्त परिवार, लिंग, भाषा में पारंगत होना, आर्थिक स्थिति, स्कॉलर स्टूडेंट, गोद लिया हुआ बच्चा, जुड़वां बच्चे, दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टॉफ, चचेरा भाई-बहन समेत कुछ अन्य मानक शामिल हैं.

Advertisement
Nursery Admission 10
  • 10/11

नोट करें ये जरूरी तारीखें

- नर्सरी एडमिशन के लिए स्कूलों के पास क्राइटेरिया अपलोड करने की डेट- 25 नवंबर 2024
- प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने और फॉर्म उपलब्ध होने की डेट- 28 नवंबर 2024
- स्कूलों में आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट- 20 दिसंबर 2024
- ओपन सीट्स के अंतर्गत एडमिशन के लिए स्कूल में आवेदन करने वाले बच्चों की डिटेल्स अपलोड करने की डेट- 3 जनवरी 2025
- ओपन सीट्स के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक बच्चे को दिए गए अंक (अंक सिस्टम के अनुसार) अपलोड करने की डेट- 10 जनवरी - 2025
- चयनित बच्चों की पहली लिस्ट (वेटिंग लिस्ट सहित) (अंक सिस्टम के तहत आवंटित अंकों के साथ) प्रदर्शित करने की डेट- 17 जनवरी 2025
- फर्स्ट लिस्ट के लिए अपने बच्चों को अंक आवंटित करने के संबंध में अभिभावकों के प्रश्नों के समाधान की डेट (अगर कोई हो- लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत द्वारा)- 18-27 जनवरी 2025
- चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट (अगर कोई हो) (वेटिंग लिस्ट सहित) (अंक सिस्टम के तहत आवंटित अंकों के साथ) प्रदर्शित करने की डेट- 3 फरवरी 2025
- दूसरी लिस्ट में अपने बच्चों को अंक आवंटित करने के संबंध में अभिभावकों के प्रश्नों के समाधान की डेट (अगर कोई हो- लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत द्वारा)- 5-11 फरवरी 2025
- एडमिशन प्रक्रिया खत्म होने की डेट- 14 मार्च 2025
 

Nursery Admission 11
  • 11/11

आपको बता दें क‍ि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी सहित अन्य कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है. अभिभावक इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 20 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद, 20 दिसंबर तक ही पेरेंट्स के पास आवेदन करने का अवसर रहेगा, जो इस तारीख तक अपनी पसंदीदा स्कूल में बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं. 14 मार्च, 2024 को नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

All Photo Credit: AI जनरेटेड

Advertisement
Advertisement