scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

NEET UG में नहीं हुए क्वालीफाई तो हौसला न हारें... ये 10 मेडिकल कोर्स दिलाएंगे शानदार सैलरी

Top 10 Medical Courses List without NEET 1
  • 1/12

NEET Result, Top 10 Medical Courses List without NEET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 13 जून को नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने एमबीबीएस और बीडीएस अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 दिया था, जिनमें से 11 लाख 45 हजार 976 उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं. यानी करीब 9 लाख उम्मीदवार नीट यूजी एग्जाम क्वालीफाई करने से चूक गए हैं, लेकिन हौसला न हारें, नीट परीक्षा ही सबकुछ नहीं है. नीट के बिना भी ऐसे कई कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं और बढ़िया सैलरी पास सकते हैं.  अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स (PCB/PCM) विषयों के साथ 12वीं पास हैं तो आप बिना नीट के यहां बताए गए 10 मेडिकल कोर्स कर सकते हैं और बेहतर करियर पा सकते हैं.

Top 10 Medical Courses List without NEET 2
  • 2/12

1. बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
बीएससी नर्सिंग चार साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है. जिसे करने के बाद, उम्मीदवार स्टाफ नर्स, रजिस्टर्ड नर्स (आरएन), नर्स टीचर, मेडिकल कोडर जैसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नर्सिंग के लिए वैसे तो नीट अनिवार्य नहीं है लेकिन अब कई राज्यों में नीट स्कोर के माध्यम से बीएससी नर्सिंग एडमिशन होने लगे हैं. इस कोर्स के बाद उम्मीदवारों को सालाना 3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.

Top 10 Medical Courses List without NEET 3
  • 3/12

2. बीएससी न्यूट्रिशन और डाइटिशियन/ह्यूमन न्यूट्रिशन/फूड टेक्नोलॉजी
यह कोर्स तीन से चार साल में किया जा सकता है. इसे कंप्लीट करने के बाद न्यूट्रीनिस्ट, फूड टेक्नोलॉजिस्ट और रिसर्च पदों पर नौकरी पा सकते हैं. जहां आपको सालाना 5 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज मिल सकता है.

Advertisement
Top 10 Medical Courses List without NEET 4
  • 4/12

3. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
यह कोर्स तीन से चार साल में पूरा होता है. इस कोर्स को करने के बाद बायोटेक्नोलॉजिस्ट पद पर नौकरी कर सकते हैं, जहां सालाना पैकेज 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक हो सकता है.

Top 10 Medical Courses List without NEET 5
  • 5/12

4. बीएससी एग्रीकल्चर साइंस
BSc एग्रीकल्चर 4 साल का अंडर ग्रेजुएट बैचलर डिग्री का कोर्स है. इस कोर्स के बाद आप एग्रोनॉमिस्ट, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट और एग्रीबिजनेस जैसे पदों पर काम कर सकते हैं. जहां सालाना 5 से 9 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

Top 10 Medical Courses List without NEET 6
  • 6/12

5. बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
यह चार से पांच साल का कोर्स है जिसे करने के बाद 4 से 6 लाख रुपये सैलरी पैकेज मिल सकता है. इस कोर्स में छात्रों को ऑक्यूपेशनल थेरेपी, ह्यूमन ऑटोनॉमी, ह्यूमन फिजियोलॉजी, लाइफस्टाइल रीडिजाइन, फैमिली एंड मेडिकल सोशलॉजी और क्लीनिकल एजुकेशन जैसे की विषयों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है. इस कोर्स में की छात्रों को अंतिम 6 महीने में फील्ड इंटर्नशिप का अनुभव करना अनिवार्य है.

Top 10 Medical Courses List without NEET 7
  • 7/12

6. बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक 
इस कोर्स की अवधि 4 साल है जिसमें इकोकार्डियोग्राफी, माइक्रोबायोलॉजी, लिम्फैटिक टिश्यू जैस कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों और उनके इलाज के बारे में पढ़ाया जाता है और सैलरी पैकेज 3 से 5 लाख रुपये तक हो सकता है.

Top 10 Medical Courses List without NEET 8
  • 8/12

7. डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन
इस कोर्स की अवधि 2 साल  है. इस कोर्स के बाद आप सालाना 3 से 5 लाख रुपये सैलरी पैकेज हासिल कर सकते हैं.

 

Top 10 Medical Courses List without NEET 9
  • 9/12

8. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
इस कोर्स में मेडिसिन और इंजीनियरिंग दोनों की पढ़ाई होती है. इसकी अवधि 4 साल है. इस कोर्स के बाद 4 से 6 लाख का सैलरी पैकेज आसानी से मिल सकता है.

Advertisement
Top 10 Medical Courses List without NEET 10
  • 10/12

9. बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
12वीं साइंस स्ट्रीम से करने के बाद यह कोर्स कर सकते हैं. इसकी अवधि 3 साल है और सालाना सैलरी 3 से 5 लाख रुपये हो सकती है.

Top 10 Medical Courses List without NEET 11
  • 11/12

10. बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थेरेपी
रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट सांस की समस्या वाले मरीजों की देखभाल करते हैं, जिन्हें सालाना 4 से 6 लाख रुपये सैलरी मिल जाती है. यह कोर्स 4 साल में पूरा होता है.

(फोटो सोर्स -  Freepik.com)

Top 10 Medical Courses List without NEET 12
  • 12/12

बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 नंबर स्‍कोर किए हैं. हालांकि, टाई-ब्रेकर के नियमों के अनुसार, प्रभंजन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में टॉपर बने हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना नीट रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement