scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

Top Colleges List in Delhi: ये हैं दिल्ली के टॉप 7 कॉलेज, CUET UG से मिलेगा दाख‍िला

Top 7 College List in Delhi 1
  • 1/8

Top 7 Colleges List in Delhi: अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए CUET UG 21 मई 2023 से शुरू होने वाले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21, 22, 23 और 24 मई को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 12वीं के बाद स्टूडेंट्स अब एक अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे होंगे. आइए जानते हैं दिल्ली क टॉप कॉलेज कौन से हैं, जिन्हें नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में जगह मिली है.

Top 7 College List in Delhi 1
  • 2/8

मिरांडा हाउस
ये कॉलेज दिल्ली के नॉर्थ कैंपस का हिस्सा है. यह इकोनोमिक, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, पोल-साइंस, फिलोस्पी के लिए फेमस है. इसकी स्थापना 1948 में हुई. NIRF 2022 रैंकिंग में मिरांडा हाउस पहले स्थान पर है.

Top 7 College List in Delhi 2
  • 3/8

हिंदू कॉलेज
ये कॉलेज साइंस और आर्ट्स के साथ कॉमर्स के कोर्स के लिए जाना जाता है. हिंदू कॉलेज की स्थापना 1899 वर्ष में की गई थी. इसे NIRF 2022 रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है.

Advertisement
Top 7 College List in Delhi 3
  • 4/8

लेडी श्रीराम कॉलेज
1956 में स्थापित, लेडी श्रीराम कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में 5वां स्थान मिला है. ऐसे छात्र यहां पर एडमिशन ले सकते हैं.

Top 7 College List in Delhi 4
  • 5/8

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज​
1959 में स्थापित, यह दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत एक सह-एड कॉलेज है और 2022 में NIRF रैंकिंग में 7 स्थान प्राप्त किया था.

Top 7 College List in Delhi 5
  • 6/8

​​किरोड़ीमल कॉलेज​
1954 में को-एड कॉलेज के रूप में स्थापित किरोड़ीमल कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में 10वां स्थान मिला था और इसमें अमिताभ बच्चन और नवीन पटनायक जैसे प्रतिष्ठित लोग भी पढ़ाई कर चुके हैं.

Top 7 College List in Delhi 6
  • 7/8

​सेंट स्टीफंस कॉलेज​
यह दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक है. राहुल गांधी सहित कई अन्य प्रसिद्ध व्यक्ति भी इस कॉलेज में पढ़ चुके हैं. सेंट स्टीफेंस कॉलेज को एनआईआरएफ 2022 रैंकिंग में 11वां स्थान मिला था.

Top 7 College List in Delhi 7
  • 8/8

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
ये कॉलेज ग्रेजुएट लेवल पर केवल दो कोर्सेज के लिए फेमस है. पहला कॉमर्स और दूसरा इकोनोमिक्स. NIRF रैंकिंग 2022 में यह 12वें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement