scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

Top Universities In India: ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान, जानें वर्ल्ड में क्या है रैंकिंग?

Top Engineering Universities In India 1
  • 1/11

Top Engineering Universities In India: वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक Quacquarelli Symonds (QS) हर साल दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी करता है. इनमें एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कई संस्थान शामिल होते हैं. साल 2022 में लगभग 1,500 संस्थानों को इस लिस्ट में शामिल किया था. आइए जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले में भारत की किन यूनिवर्सिटीज को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट में शामिल किया था और दुनियाभर के संस्थानों के बीच भारतीय विश्वविद्यालयों की क्या रैंकिंग रही. आज हम इस लिस्ट में स्थान पाने वाले टॉप 10 इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों के नाम और वर्ल्ड रैंकिंग बता रहे हैं.

Top Engineering Universities In India 2
  • 2/11

1. आईआईटी बैंगलोर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc), क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जगह बनाने वाला पहला संस्थान है. इसका ओवरऑल स्कोर 49.5 रहा है और 155वीं रैंक मिली है.

Top Engineering Universities In India 3
  • 3/11

2. आईआईटी बॉम्बे
दुनिया के टॉप 10 भारतीय संस्थानों की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITB) बॉम्बे दूसरा संस्थान है. इसे 172वीं रैंकिंग और 46.7 ओवरऑल स्कोर मिला है.
 

Advertisement
Top Engineering Universities In India 4
  • 4/11

3. आईआईटी दिल्ली
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जगह पाने वाला तीसरा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) है. इसे आईआईटी बॉम्बे से .2 कम स्कोर के साथ 174वें स्थान पर रखा गया है. इसका स्कोर 46.5 है.

Top Engineering Universities In India 5
  • 5/11

4. आईआईटी मद्रास
आईआई दिल्ली के बाद लगभग 75 संस्थानों के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) चौथा भारतीय संस्थान है. इसे 38.6 स्कोर के साथ 250वीं रैंक मिली है.

Top Engineering Universities In India 6
  • 6/11

5. आईआईटी कानपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 264वां स्थान मिला है जबकि इस लिस्ट में पांचवां भारतीय संस्थान है.

Top Engineering Universities In India 7
  • 7/11

6. आईआईटी खड़गपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT KGP) दुनिया में भारत का 6वां संस्थान है, इसे 37.2 ओवरऑल स्कोर के साथ 270वीं रैंक मिली है.

Top Engineering Universities In India 8
  • 8/11

7. आईआईटी रुड़की
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) को इस रैंकिंग में ओवरऑल 29.9 स्कोर के साथ 369वीं रैंक मिली है. यह दुनिया की यूनिवर्सिटीज में जगह बनाने वाला भारत का 7वां संस्थान है.

Top Engineering Universities In India 9
  • 9/11

8. आईआईटी गुवाहाटी
जून में जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Guwahati) को 29.3 ओवरऑल स्कोर के सात 384वें स्थान पर रखा गया है.

Advertisement
Top Engineering Universities In India 10
  • 10/11

9. आईआईटी इंदौर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर (IIT Indore) इस लिस्ट 9वां भारतीय संस्थान है, जिसे ओवरऑल 28.7 स्कोर के साथ 396वीं रैंक मिली है.

Top Engineering Universities In India 11
  • 11/11

10. दिल्ली यूनिवर्सिटी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 521-530 रैंक मिली है. टॉप 10 भारतीय संस्थानों में यह 10वें पायदान पर है.

Advertisement
Advertisement