AIIMS INI-CET PG 2021 Postponed: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने देश में Covid-19 संक्रमण के विस्फोट को देखते हुए INI-CET PG 2021 प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा 08 मई 2021 को आयोजित की जानी थी जिसे अब अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था, वे परीक्षा की नई डेट्स का इंतजार करें.
जारी नोटिस के अनुसार, "COVID-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर, AIIMS के सक्षम अधिकारी ने मई 2021 में आयोजित होने जा रही INI CET PG JULY [MD/MS/DM(6yrs)/M.Ch (6yrs)] के जुलाई सेशन की प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है." महामारी के नियंत्रण में आने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जा सकेगी.
परीक्षा की नई डेट्स अभी तय नहीं की गई हैं. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षा की नई डेट जल्द जारी की जाएगी. जो छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए जरूरी अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी होंगे. छात्र अपने क्रेडेंशियल्स के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे. परीक्षा की संशोधित तिथियों की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.