AMU Admission 2021: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स जो AMU में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जा सकते हैं और अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. बिना लेट फीस के एएमयू में अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई, 2021 है, जबकि 15 जुलाई तक 300 रुपये के अतिरिक्त चार्ज के साथ आवेदन कर सकते हैं.
पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एएमयू में प्रवेश प्रक्रिया 22 जून, 2021 से शुरू होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई, 2021 है. कैंडिडेट्स आवेदन पत्र 27 जुलाई तक 300 रुपये की लेट फीस के साथ जमा कर सकते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी, जिसमें स्कैन की गईं फोटोज, फीस का पेमेंट आदि शामिल हैं. इस वजह से किसी भी कैंडिडेट को पोस्ट या फिर फैक्स के जरिए से कोई भी डॉक्युमेंट्स भेजने की जरूरत नहीं होगी.
आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को योग्यता परीक्षा पास करनी होगी और विषयों, अंकों के प्रतिशत, उम्र आदि के संदर्भ में अन्य सभी जरूरतों को भी पूरा करना होगा. आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''अगर मांगी गई उम्र से एक दिन भी आयु अधिक होती है तो फिर एडमिशन के लिए वह मान्य नहीं होगा.''
एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स जरूरी?
अगर एएमयू में एडमिशन करवाने जा रहे हैं तो आपको बर्थ सर्टिफिकेट या फिर हाई स्कूल सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी की जरूरत होगी. साथ ही, मार्क शीट की स्कैन कॉपी की भी जरूरत पड़ेगी. वैध गेट स्कोरकार्ड की स्कैन कॉपी (केवल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी में एमटेक कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लागू).
वहीं, प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के सपोर्ट में डॉक्युमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी यदि कोई हो तो केवल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी में बीई कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लागू होगी.