scorecardresearch
 

Best Colleges of India: कक्षा 12वीं के बाद कहां लें एडमिशन? ये हैं भारत के बेस्ट कॉलेज, देखें लिस्ट

Best Colleges: 12वीं के रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई की तैयारी करने लगते हैं. कोई दिल्ली आकर पढ़ना चाहता है तो कोई अपने शहर में बेस्ट कॉलेजों को ढूंढता है. अगर आप भी बेस्ट कॉलेजों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यहां लिस्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्ट्स और साइंस वालों के लिए बेस्ट है हिंदू कॉलेज
  • फैशन डिजाइन कोर्स के लिए दिल्ली में निफ्ट स्थित

Best Colleges: ज्यादातर राज्यों के बोर्ड नतीजे घोषित हो चुके हैं और अब छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेजों का चयन कर रहे हैं. किसी का लक्ष्य डॉक्टर बनने का है तो कोई मैनेजमेंट की फील्ड में जाकर काम करना चाहता है. पिछले दो सालों से अधिक समय से दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर बरपा है.

Advertisement

कोरोना का स्कूल और कॉलेजों पर पड़ा था असर

इसी वजह से भारत में भी लंबे समय तक पढ़ाई पर महामारी का असर पड़ा. ज्यादातर राज्यों के स्कूल-कॉलेज महीनों तक बंद रहे, लेकिन अब फिर से खुल गए हैं. स्टूडेंट्स स्कूल-कॉलेजों में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे उनके लिए भविष्य की राह आसान हो गई है.

स्टू़ेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित

कई स्टूडेंट्स जिन्होंने इस बार बोर्ड की परीक्षाएं पास की हैं, वे अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. उनके मन में भारत के बेस्ट कॉलेजों के बारे में भी जानने की इच्छा है, जिससे वह आगे की पढ़ाई कर सके हैं. कॉमर्स से लेकर आर्ट्स तक की ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए देशभर में कई अच्छे कॉलेज हैं. 

कहां पढ़ाई करना चाहते हैं आप, हमें बताइए

हालांकि, कई कॉलेजों की फीस अधिक होने की वजह से कई बार स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन लेने से वंचित रह जाते हैं, लेकिन कई सरकारी कॉलेज हैं, जहां पर फीस बेहद ही कम है और पढ़ाई के मामले में ये कॉलेज सबसे बेहतरीन हैं. 'इंडिया टुडे' मैगजीन ने विभिन्न कोर्सेज के लिए भारत के सबसे बेहतरीन कॉलेजों के बारे में बताया है. इनमें से ज्यादातर कॉलेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित हैं तो वहीं, बेंगलुरु और रुड़की में भी हैं. इन कॉलेजों में एडमिशन लेकर स्टूडेंट्स अपना भविष्य संवार सकते हैं.

Advertisement

भारत के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट

स्ट्रीम/कोर्स कॉलेज स्थान
आर्ट्स हिंदू कॉलेज दिल्ली
साइंस हिंदू कॉलेज दिल्ली
कॉमर्स श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली
मेडिकल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली
डेंटल साइंसेज मौलाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली
इंजीनियरिंग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस नई दिल्ली
आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, आईआईटी रुड़की
लॉ नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु
मास कम्युनिकेशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन नई दिल्ली
होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, पूसा दिल्ली
बीबीए शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज दिल्ली
बीसीए डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस  क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) बेंगलुरु
फैशन डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी नई दिल्ली
सोशल वर्क टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई

कहां से पढ़ाई करने में है दि‍लचस्‍पी, हमें बताएं...

 

 

Advertisement
Advertisement