scorecardresearch
 

हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज की अपनी एक अलग पहचान है. हंसराज कॉलेज की स्थापना डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ने 26 जुलाई 1948 में की थी.

Advertisement
X
Hansraj College
Hansraj College

कॉलेज का नाम: हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली

कॉलेज का विवरण: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज की अपनी एक अलग पहचान है. हंसराज कॉलेज की स्थापना डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ने 26 जुलाई 1948 में की थी. महान शिक्षाविद् महात्मा हंसराज के नाम पर इस कॉलेज का नाम रखा गया. शुरुआत में कॉलेज में 313 छात्रों को पंजीकरण हुआ. छह साल तक कॉलेज का संचलान डीएवी स्कूल से होता रहा. उसके बाद नॉर्थ कैंपस में 15 एकड़ में कॉलेज बनकर तैयार हुआ. कॉलेज का उद्घाटन 3 अक्टूबर 1954 को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया. 1975 तक यह कॉलेज सिर्फ लड़कों के लिए था. बाद में इसे को-एड बना दिया गया. यहां के शैक्षणिक माहौल और बेहतरीन फैकल्टी के कारण इस कॉलेज को स्टार कॉलेज का दर्जा मिला है.  इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2015 में हंसराज कॉलेज को टॉप कॉमर्स कॉलेज की लिस्‍ट में छठा स्‍थान दिया गया है.

पता: महात्मा हंसराज मार्ग, मल्का गंज, नई दिल्ली-110007, भारत
फोन: 011-27667747
ईमेल: contact@hansrajcollege.co.in
वेबसाइट: www.hansrajcollege.co.in

Advertisement
Advertisement