scorecardresearch
 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- खड़गपुर (IIT- Kharagpur)

पश्चिम बंगाल स्थित इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) की स्थापना हिजली बंदी गृह के पास 1950 में हुई. जब यहां पहले सत्र की शुरुआत हुई थी तब 42 शिक्षक और 224 छात्र थे.

Advertisement
X
IIT Kharagpur
IIT Kharagpur

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी  खड़गपुर (IIT Kharagpur) की स्थापना हिजली बंदी गृह के पास 1950 में हुई. जब यहां पहले सत्र की शुरुआत हुई थी तब 42 शिक्षक और 224 छात्र थे. जब यहां पहले सत्र की शुरुआत हुई थी तब 42 शिक्षक और 224 छात्र थे. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1952 में कॉलेज की नई बिल्डिंग की नींव का पत्थर रखा. इससे पहले यह कॉलेज हिजली डिटेंशन कैंप में चलाया जाता था. इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज में IIT Kharagpur को दूसरा स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

यह उन पहले आइआइटी में से है जिनकी स्थापना सरकार ने सबसे पहले की थी. कैंपस की स्थापना खडग़पुर के कुख्यात हिजली बंदी गृह के पास की गई है. आज इसकी एशिया में सबसे बड़ी साइंस और टेक्नोलॉजी लाइब्रेरी है, जिसमें 3.8 लाख दस्तावेज, 1,250 प्रिंट जर्नल्स और 40,000 ई-बुक्स हैं.

कोलकाता से करीब 120 किलोमीटर दूर इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खडगपुर स्थित है. हावड़ा से ट्रेन लेकर 2 घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है, जबकि कोलकाता एयरपोर्ट से करीब 3 घंटे का समय लगता है. यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन खड़गपुर रेलवे स्टेशन है जो कि 5 किलोमीटर की दूरी पर है.

ईमेल आईडी- registrar@hijli.iitkgp.ernet.in
वेबसाइट- www.iitkgp.ac.in 
पता- इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खगडपुर, पोस्ट टेक्नोलॉजी, पश्चिम मेदिनापुर, पश्चिम बंगाल
पिन- 721302
फोन नं: +91-3222-255221
फैक्स नं: +91-3222-255303

आई आई टी खडगपुर में सुविधाएं:
लाइब्रेरी
क्लासरुम
होस्टल
कैंटीन
बैंक/एटीम
जिमखाना
स्पोर्ट फैसीलिटीज
ट्रांसपोर्टटेशन

Advertisement

आई आई टी खगडपुर में निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

मास्टर ऑफ टेक्नॉलोजी इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

श्रेणी: एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
डिग्री: एम. टेक
अवधि: 2 साल
प्रवेश परीक्षा: गेट

मास्टर ऑफ टेक्नॉलोजी इन एग्रीकल्चर एंड फूड इंजीनियरिंग
श्रेणी:
फूड इंजीनियरिंग
डिग्री: एम. टेक
अवधि: 2 साल
प्रवेश परीक्षा: गेट
जरुरी मापदंड: एग्रीकल्चर में बी.टेक की डिग्री

मास्टर ऑफ टेक्नॉलोजी इन फार्म मशीनरी एंड पावर
डिग्री:
एम. टेक
प्रवेश परीक्षा: गेट

मास्टर ऑफ टेक्नॉलोजी इन सॉइल एंड वाटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग
डिग्री:
एम. टेक
प्रवेश परीक्षा: गेट

मास्टर ऑफ टेक्नॉलोजी इन डेयरी एंड फूड इंजीनियरिंग
डिग्री:
एम. टेक
प्रवेश परीक्षा: गेट

मास्टर ऑफ टेक्नॉलोजी इन डेयरी एंड फूड इंजीनियरिंग
डिग्री:
एम. टेक
प्रवेश परीक्षा: गेट

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
श्रेणी: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
डिग्री:
एम.बी.ए
अवधि: 2 साल
प्रवेश परीक्षा: कैट परीक्षा
जरुरी मापदंड: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से डिग्री या इसके समकक्ष का कोर्स.

इसके अलावा भी यहां कई और कोर्सेज भी उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement