कॉलेज का नाम: आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे (AFMC)
कॉलेज का विवरण: 1948 में शुरू हुए इस कॉलेज पर देश की आर्म्ड फोर्सेज को ज्यादातर मेडिकल स्टाफ मुहैया कराने की जिम्मेदारी है. यह पूरी तरह से रेजिडेंशियल कैंपस है जो पुणे कैंटोनमेंट में स्थित है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज को तीसरा स्थान दिया गया है.
पता: आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, वनोवरी, पुणे- 411040
फोन: 020-26333572, 020-26334209 (एडमिशन सेल)
वेबसाइट: www.afmc.nic.in