scorecardresearch
 

बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड ससून जनरल हॉस्पिटल- पुणे (BJMC)

बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड ससून जनरल हॉस्पिटल की शुरुआत 1878 में एक मेडिकल स्कूल रूप में हुई और 1946 में इसे मेडिकल कॉलेज में बदल दिया गया.

Advertisement
X
BJ Medical College and Sassoon Hospital Pune
BJ Medical College and Sassoon Hospital Pune

संस्थान का नाम: बी.जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड ससून जनरल हॉस्पिटल- पुणे (BJMC)

Advertisement

संस्थान का विवरण: इसकी शुरुआत 1878 में एक मेडिकल स्कूल रूप में हुई और 1946 में इसे मेडिकल कॉलेज में बदल दिया गया. कॉलेज के साथ ही ससून जनरल हॉस्पिटल भी है जहां स्टुडेंट्स को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी जाती है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्‍ट में BJMC को 16वां स्‍थान दिया गया है.

पता: बीजे गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड ससून जनरल हॉस्पिटल, जय प्रकाश नारायण रोड, नियर पुणे रेलवे स्‍टेशन, पुणे- 411001
फोन:
+91 20 26128000 , +91 20 26126010 (डीन)
फैक्‍स:
+91 20 26126868
ईमेल: deanbjmcpune@gmail.com
वेबसाइट: www.bjmcpune.org

Advertisement
Advertisement