संस्थान का नाम: मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, कोलकाता
संस्थान का विवरण: मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल कोलकाता 1835 में स्थापित पूरे एशिया में यूरोपियन मेडिसिन की पढ़ाई के लिए दूसरा और इंग्लिश में लेक्चर आयोजित करने वाला पहला कॉलेज था. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के टाॅप 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्ट में इस कॉलेज को 22वां स्थान दिया गया है.
पता: मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, 88, कॉलेज स्ट्रीट, कोलकाता-700073
फ़ोन: 033 - 22123853
ईमेल: prin_ kmch@wbhealth.gov.in
वेबसाइट: www.medicalcollegekolkata.org