ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरंगर दरभंगा, परीक्षा आयोजन संस्थान ने बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर उपलब्ध है. परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है.
कैसे होगी परीक्षा
अभ्यर्थियों को एक-एक अंक के 120 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. उम्मीदवारों को ओएमआर शीट में उत्तर भरना होगा, जिसका अर्थ है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
Bihar BEd CET admit card 2020: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहल आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं.
स्टेप 2- एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
परीक्षा क्लियर करने के बाद, उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. उम्मीदवारों को पहले 100 रुपये की फीस देकर काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा. ओबीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 750 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है.