कॉलेज का नाम: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (BITS Pilani)
कॉलेज का विवरण: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस BITS Pilani के नाम से मशहूर है. इस इंस्टीट्यूट को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल यानी कि NAC से मान्यता मिली हुई है. यह इंस्टीट्यूट अपने बेहतरीन एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ अपने कल्चरल फेस्ट के लिए भी खास पहचान रखता है. इसका म्यूजिक फेस्ट अोएसिस देश भर के स्टूडेंट्स में काफी लोकप्रिय है. इंडिया टुडे-नीलसन बेस्ट कॉलेज सर्वे 2016 में भारत के टॉप 25 इंजीनियरिंग कॉलेज में BITS Pilani को तीसरा स्थान दिया गया है.
करीब 328 एकड़ में राजस्थान के पिलानी में फैले इस अग्रणी टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के गोवा, हैदराबाद और दुबई में भी कैंपस हैं. इन सबके अलावा यहां एक प्लेसेमेंट कमेटी भी है.
कोर्स: BITS Pilani में M.E./ M.Tech, B.E/B.Tech, M.Sc, PH.D, फार्मेसी, MBA और PH.D इन MBA की पढ़ाई होती है. B.E के तहत 7, M.Sc (साइंस) में 6 और M.Sc (टेक) में 4 कोर्सेज हैं. M.E. के अंतर्गत 16 और M.Pharma में 4 कोर्सेज हैं. इसके अलावा यहां केमिस्ट्री में M.Phil भी कराया जाता है.
एडमिशन प्रक्रिया: बिट्स पिलानी में एडमिशन लेने के लिए एट्रेंस एक्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है. यहां के हायर डिग्री प्रोग्राम जैसे M.Pharma और MBA में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को बिट्स पिलानी का ऑनलाइन टेस्ट पास करना होता है.
बिट्स पिलानी में सुविधाएं:
लाइब्रेरी
हॉस्टल
कॉलस रूम
स्पोर्ट्स फैसिलिटीज
कम्प्यूटर सेंटर
ऑडिटोरियम
मेडिकल सेंटर
सेंट्रल लाइब्रेरी
बिट्स पिलानी में हॉस्टल सुविधा: सभी छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है. यहां लड़कों के लिए 11 और लड़कियों के एक हॉस्टल है. इसके अलावा हर रूम में टीवी, टेलीफोन की भी सुविधा है. यहां रेस्टोरेंट और कैंटीन भी हैं.
अन्य सुविधाएं: यहां हैल्थ क्लब भी है. इंडोर और आउट डोर स्पोर्ट्स फैसिलिटीज, स्विमिंग पूल, रेसिंग ट्रैक के अलावा 24 घंटे की मेडिकल सुविधा भी है.
पता: विद्या विहार, पिलानी, राजस्थान पिन- 333031
ईमेल आईडी: admnoc@pilani.bits-pilani.ac.in
वेबसाइट: www.bits-pilani.ac.in है.
फीस: हर साल फीस के रूप में 2,33,775 रुपये अदा करने होते हैं. इसके अलावा हॉस्टल की सालाना फीस 15,000 रुपये, मैस और इलेक्ट्रिसिटी का 15,000 रुपये है. इन सबके अलावा मॉडर्नाइजेशन फीस, कॉशन डिपोजिट मनी अलग से देनी होती है.