कॉलेज का नाम: बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे
कॉलेज का विवरण: कॉमर्स और बिजनेस के छात्रों के इस कॉलेज की स्थापना डेक्कन एजुकेशन सोसायटी ने साल 1943 में की थी. ये कॉलेज पुणे के शिवाजीनगर क्षेत्र में है. पिछले कुछ सालों में इस कॉलेज ने कई पुरस्कार जीते हैं. साल 2002 में इस कॉलेज को एजुकेशन में क्वॉलिटी के सुधार के लिए पुणे यूनिवर्सिटी ने बेस्ट कॉलेज का पुरस्कार दिया था. इस कॉलेज को भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण में 23वां स्थान दिया गया है.
कॉलेज की वेबसाइट: http://bmcc.ac.in/
एडमिशन फार्म: एडमिशन फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट पर मौजूद होते है.
एडमिशन प्रक्रिया: स्टूडेंट्स का चयन प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कुल सीटें: 633
फैसिलिटी: बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:
लाइब्रेरी
लैंगवेज लैब
रिसर्च सेल
जिमखाना
हॉस्टल
कम्प्यूटर लैब
प्लेसमेंट सेल
कॉमन रूम
कैंटीन
ऑडियो विजुएल रूम
बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कॉमर्स के निम्नलिखित कॉर्स कराए जाते हैं:
बैचलर ऑफ कॉमर्स
मास्टर्स ऑफ कॉमर्स
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन