scorecardresearch
 

CTET Result 2021, Final Answer Key: बोनस मार्क्‍स पाकर छू सकते हैं कट-ऑफ, ये है तरीका

CTET Result 2021, Final Answer Key: वर्ष 2019 में बोर्ड ने परीक्षा के 19 दिन बाद ही फाइनल आंसर की जारी कर दी थी जिसका अर्थ है कि 31 जनवरी 2021 को आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर की भी इसी सप्‍ताह जारी हो सकती है.

Advertisement
X
CTET 2021 Result, Final Answer Key:
CTET 2021 Result, Final Answer Key:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की गई है
  • आंसर की 19 फरवरी को जारी की गई थी

CTET Result 2021, Final Answer Key: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2021 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पिछले सप्‍ताह जारी कर दी है. इस पर उम्‍मीदवारों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कर दी हैं और अब बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करने के लिए तैयार है. बता दें कि 1,000 रुपये प्रतिप्रश्‍न के आधार पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा 21 फरवरी को खत्‍म हो चुकी है. उम्‍मीदवारों के रिस्‍पांस शीट भी साथ ही जारी कर दिए गए थे जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने अनुमानित स्‍कोर चेक कर सकें. 

Advertisement

बोर्ड अब फाइनल आंसर की जारी करने जा रहा है जिसकी डेट अभी जारी नहीं की गई हैं. हालांकि, वर्ष 2019 में बोर्ड ने परीक्षा के 19 दिन बाद ही फाइनल आंसर की जारी कर दी थी जिसका अर्थ है कि 31 जनवरी 2021 को आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर की भी इसी सप्‍ताह जारी हो सकती है. बोर्ड सभी दर्ज आपत्तियों पर विचार करेगा और आपत्ति सही होने पर उम्‍मीदवार की फीस लौटाने के साथ ही फाइनल आंसर की में बदलाव भी करेगा.

फाइनल आंसर की में यदि बदलाव होता है, तो ऐसे सभी उम्‍मीदवार जिनका जवाब प्रोविजनल आंसर के अनुसार गलत था, मगर फाइनल आंसर की के अनुसार सही है, उन्‍हें बोनस अंक मिलेगा. बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों ने उक्‍त आंसर की पर आपत्ति नहीं दर्ज की थी, उन्‍हें भी फाइनल आंसर के आधार पर बोनस नंबर मिलेगा. बोनस नंबर सीधे ही स्‍कोर में जुड़ेंगे क्‍योंकि एग्‍जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

Advertisement

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 नंबर स्‍कोर करने होते हैं. इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ में छूट है. SC/ST वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ 82 नंबर होगी. बोर्ड मार्च के पहले सप्‍ताह में परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. रिजल्‍ट की डेट को लेकर भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement