scorecardresearch
 

CBSE Scholarship 2022: 30 नवंबर तक बढ़ी स्‍कॉलरशिप रजिस्‍ट्रेशन की डेट, अभी करें अप्‍लाई

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: यह स्‍कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए हैं जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं. छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रा को किसी सीबीएसई-मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10वीं कम से कम 60 प्रतिशन नंबरों से पास होना चाहिए.

Advertisement
X
CBSE Scholarship 2022:
CBSE Scholarship 2022:

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. इसके संबंध में एक नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी भी की गई है. जारी नोटिस के अनुसार, अब स्‍कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 30 नवंबर, 2022 है. 

Advertisement

नये शेड्यूल के अनुसार, अब स्कूलों द्वारा आवेदनों का सत्यापन 17 दिसंबर, 2022 तक किया जाएगा. नोटिस में यह भी कहा गया है कि सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2021 (Renewal 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 30 नवंबर, 2022 है.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
यह स्‍कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए हैं जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं. छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रा को किसी सीबीएसई-मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10वीं कम से कम 60 प्रतिशन नंबरों से पास होना चाहिए और कक्षा 10वीं और 12वीं में सीबीएसई-मान्यता प्राप्त स्कूलों में अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए.

कैसे करें अप्‍लाई?
इच्छुक उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जाना होगा. अब, नीचे स्क्रॉल कर स्कॉलरशिप टैब पर पहुंचना होगा. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. अब, 'दिशानिर्देश और आवेदन पत्र 2022/ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें. इसके तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 फ्रेश एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी दर्ज कर आवेदन पूरा करें.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement