scorecardresearch
 

क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू

क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 1969 में हुई थी. 1972 में इसे विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्‍यता मिली.

Advertisement
X
क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी
क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी

कॉलेज का नाम: क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू

Advertisement

कॉलेज का विवरण: क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 1969 में हुई थी. 1972 में इसे विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्‍यता मिली. यह यूनिवर्सिटी अपनी फैकल्‍टी के प्रतिष्ठित और काबिल सदस्‍यों और खूबसूरत कैंपस के लिए जानी जाती है. केनगेरी में इसका कैंपस तकरीबन 75 एकड़ में फैला हुआ है. यह खूबसूरत और हरा-भरा कैंपस चार बार बंगलुरू अरबन आर्ट कमिशन का बेस्‍ट कैंपस का पुरस्‍कार जीत चुका है. इंडिया टुडे-नीलसन 2015 के सर्वे में भारत के बेस्‍ट कॉमर्स कॉलेज की लिस्‍ट में क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी को चौथा स्‍थान दिया गया है.

पता: क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, होसुर रोड, बंगलुरू- 560029, कर्नाटक
फोन:  +91 80.4012.9100, +91.80.4012.9600
फैक्‍स:
+91.80.40129000
ईमेल:
mail@christuniversity.in
वेबसाइट: www.christuniversity.in

Advertisement
Advertisement