scorecardresearch
 

CLAT 2021 Exam Postponed: बोर्ड एग्‍जाम डेट्स के चलते एग्‍जाम स्‍थगित, ये है नई डेट

CLAT 2021 Exam Postponed: कंसोर्टियम ने इस कारण परीक्षा स्‍थगित की है ताकि CBSE बोर्ड परीक्षाओं के साथ एग्‍जाम डेट क्‍लैश न हो. परीक्षा अब 13 मई रविवार को दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
CLAT 2021 Exam Date
CLAT 2021 Exam Date
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम अब 13 जून को आयोजित किया जाएगा
  • एग्‍जाम की डेट पहले 09 मई 2021 थी

CLAT 2021 Exam Postponed: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने 09 मई 2021 को होने जा रही CLAT 2021 परीक्षा  को स्‍थगित करने का फैसला किया है. परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय कंसोर्टियम की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया है. कंसोर्टियम ने इस संबंध में डीटेल्‍ड नोटिस भी जारी की है जिसके अनुसार एग्‍जाम अब 13 जून को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कंसोर्टियम ने इस कारण परीक्षा स्‍थगित की है ताकि CBSE बोर्ड परीक्षाओं के साथ एग्‍जाम डेट क्‍लैश न हो. परीक्षा अब 13 मई रविवार को दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जाएगी. अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि CLAT UG 2021 और LLM प्रवेश परीक्षा अब 13 मई 2021 की संशोधित तिथि को आयोजित की जाएगी.

CLAT UG 2021 एग्‍जाम देने के लिए उम्‍मीदवारों को न्‍यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है जबकि CLAT PG 2021 यानी LLM प्रवेश परीक्षा के लिए न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ डिग्री या समकक्ष योग्‍यता होना अनिवार्य है. उम्‍मीदवारों को 2 घंटे की परीक्षा में कट-ऑफ स्‍कोर करना जरूरी होगा.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement

Advertisement
Advertisement