scorecardresearch
 

CLAT, JEE Main Date Clash: एक ही डेट पर होने हैं दोनों एग्‍जाम, स्‍टूडेंट्स के पास है ये विकल्‍प

CLAT 2021, JEE Main 2021 Date Clash: एग्‍जाम डेट में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अपने नाम, माता-पिता के नाम और JEE रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर अपने CLAT अकाउंट में लॉग-इन करना होगा.

Advertisement
X
CLAT, JEE Main Exam Date Clash:
CLAT, JEE Main Exam Date Clash:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम डेट में बदलाव कर सकते हैं
  • इसके लिए आवेदन की लास्‍ट डेट 16 जुलाई है

CLAT 2021, JEE Main 2021 Date Clash: लॉ एडमिशन टेस्‍ट (CLAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं तथा एग्‍जाम डेट 23 जुलाई है. वहीं JEE Main 2021 के तीसरे सेशन की डेट्स भी जारी कर दी गई हैं जो 20 से 25 जुलाई तक आयोजित होने हैं. ऐसे में दोनों एग्‍जाम 23 जुलाई की डेट पर क्लैश हो रहे हैं. परीक्षा के लिए शामिल होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम डेट क्‍लैश होने की वजह से बड़ी समस्‍या पैदा हो गई है.

Advertisement

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने छात्रों से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन परीक्षा की तारीख में बदलाव के लिए आवेदन करने को कहा है. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम कॉमन डेट की वजह से क्‍लैश हो रहा है, वे अपने JEE Main 2021 एग्‍जाम डेट में बदलाव करने के लिए 16 जुलाई तक आवेदन कर दें. इसकी जानकारी CNLU ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.

एग्‍जाम डेट में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अपने नाम, माता-पिता के नाम और JEE रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर अपने CLAT अकाउंट में लॉग-इन करना होगा. कंसोर्टियम ने डेट चेंज पर सहायता के लिए एक ईमेल clat@consortiumofnlus.ac.in और फोन नंबर - 080-47162020 भी जारी किया है.  

कंसोर्टियम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर CLAT Admit Card 2021 भी जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी.

Advertisement

यहां देखें आधिकारिक नोटिस

 

Advertisement
Advertisement