गुजरात विद्यापीठ ने एकेडमिक ईयर 2025 में अंडरग्रेजुए (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए जरूरी तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ में 14 स्नातक, 3 स्नातकोत्तर, 20 अनुस्नातक, 5 अनुस्नातक डिप्लोमा/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 1630 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जो उम्मीदवार दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 तय की गई है.
गुजरात विद्यापीठ में प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. अजय पारीख ने बताया कि गुजरात विधापीठ के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी को यूजी/पीजी में प्रवेश के लिए CUET परीक्षा या गुजरात विद्यापीठ द्वारा निर्धारित GEETA (Gujarat Vidyapith Eligibility and Efficacy Test for Admission) में से कोई एक परीक्षा देनी होगी.
11 मई को होगा एंट्रेंस एग्जाम
गुजरात विद्यापीठ में प्रवेश पाने के लिए www.gujaratvidhyapith.org के माध्यम से अड्मिशन पोर्टल पर ईमेल के जरिए रजिस्ट्रैशन करना होगा. फोटो और आधारकार्ड समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. प्रवेश के लिए विधापीठ द्वारा परीक्षा का आयोजन 11 मई 2025 को राज्य के 30 केन्द्रों पर किया जाएगा.
गुजरात विद्यापीठ एंट्रेंस टेस्ट (GEETA) का पैटर्न
प्रवेश के लिए गुजरात विद्यापीठ द्वारा निर्धारित GEETA (Gujarat Vidhyapith Eligibility and Efficacy Test for Admission) परीक्षा में 60 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा सामान्य ज्ञान, भाषा, तर्क और गांधीजी की संक्षिप्त जीवनी जैसे विषयों पर आधारित ओएमआर के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
13 और 14 मई को होगी काउंसलिंग
इसके बाद काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया CUET और GEETA अंकों के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार 13-14 मई 2025 को आयोजित की जाएगी और शैक्षणिक सत्र 2025 की 1 जुलाई से शुरुआत होगी. गुजरात विद्यापीठ में प्रवेश के बाद प्रैक्टिस के दौरान विद्यार्थियों को गुजरात विद्यापीठ के कुछ नियमों का पालन करना होगा. विद्यार्थियों को खादी का ही यूनिफॉर्म पहननी होगी, उपासना में नियमित हाजरी देनी होगी. विद्यार्थियों की दिनचर्या समूहजीवन आधारित होगी. विद्यार्थियों को सुबह या शाम नियमित तौर पर सफाई कार्य में जुड़ना होगा. विद्यार्थियों को नियमित रूप से रेंटियों द्वारा कताई काम करना होगा.