CTET Result 2021: जनवरी CTET 2021 परीक्षा का रिजल्ट आज शुक्रवार 26 फरवरी को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार की परीक्षा कोरोना सावधानियों के बीच 31 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी. छात्रों के लिए प्रोविजनल आंसर की 19 फरवरी को जारी की जा चुकी है. बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में 60 प्रतिशत नंबर स्कोर किए हैं, केवल वे ही परीक्षा में क्वालिफाई माने जाएंगे.
CTET Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें.
परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 में कुल 12,47,217 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 4,14,798 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं. इसी तरह पेपर 2 में 11,04,454 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और 2,39,501 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं. परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अथवा cbse.nic.in पर विजिट करें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां विजिट करें